अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:पानीपत पुलिस ने आज सात वर्षीय बच्ची की अगुवा कर झाड़ियों में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने और पकड़े जाने के डर से उसकी ईटें मार -मार हत्या करने के दो लाख रूपए इनामी आरोपित को अरेस्ट कर राहत की सांस ली हैं। इस आरोपित इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने के बाद इस वारदात की सूचना ये कह कर दी कि एक बच्ची की लाश उसने झाड़ियों में देखी हैं, के बाद यह शख्स फरार हो गया था, अब इस वारदात आरोपित को अरेस्ट किया हैं , ये खुलासा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए। इस मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में लेकर जाएगी और आरोपित को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि समालखा के मनाना में सात वर्षीय मासूम बच्ची के ब्लाईड मर्डर की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एसआईटी टीम ने आरोपित को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया आरोपितों की पहचान व काबू करने के लिए आरोपितों की सूचना देने पर रखी गई 50 हजार की ईनाम राशि को बढाकर गत दिनों 2 लाख रूपए करने के साथ ही एएसपी पूजा वशिष्ट के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी। टीम विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए आरोपित की पहचान करने के लिए सघन पर्यासरत थी। पुलिस टीम ने बारीक से बारीक पहलू पर जांच करते हुए मंगलवार को आरोपित को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया । पकड़े गए आरोपित की पहचान प्रवीन, निवासी मनाना समालखा के रूप में हुई। आरोपित से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में खुलासा हुआ की आरोपित भंडारे के पास से 7वर्षीय बच्ची को बहला फुसलाकर पावर हाउस के पास झाड़ियों में ले गया। आरोपित ने वहा पर बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो बच्ची सहायता के लिए चिलाने लगी तो पकड़े जाने के डर से आरोपित ने बच्ची का मुंह व गला दबाकर मारने की कोशिश परंतु बच्ची बेहोश हो गई। आरोपित ने इसके बाद पास में पड़ी ईट से बच्ची के सिर पर एक के बाद कई वार कर बच्ची की हत्या कर वहा से निकल गया।
आरोपित इस प्रकार पुलिस पकड़ में आया :-
पुलिस की विभिन्न टीमें, गांव वासी व परिजन बच्ची को आस-पास के क्षेत्र में तलाश कर रहे थे। आरोपित प्रवीण ने झाड़ियों में शव के देखने बारे सबसे पहले सूचना दी इसके बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस टीम ने लगातार कई दिन अलग-अलग एंगल से मामलें की जांच करते हुए मंगलवार को आरोपित को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपित ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। थाना समालखा में मनाना निवासी युवक ने अपनी सात वर्षीय बच्ची के गुमशुदा होने बारे गत सोमवार को शिकायत देकर बताया था कि गांव के कंडी माता मंदिर में रविवार को मूर्ति स्थापना कार्यक्रम था। जिसमें वह अपने परिवार के साथ गया था और सात वर्षीय बच्ची भी साथ थी। कुछ देर बाद वो वापिस आ गए। लेकिन उसकी बच्ची वापिस नहीं आई। उन्होंने सोचा कि वह अन्य बच्चों के साथ होगी। लेकिन शाम चार बजे तक भी वापिस नहीं आई तो बच्ची की विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई परंतु अभी तक कही नही मिली। थाना समालखा पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई थी। मामला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में आते ही उन्होंने थाना समालखा पुलिस के अतिरिक्त सीआईए-वन टीम को बच्ची को तलाशने की जिम्मेवारी सौंपी थी। मासूम बच्ची का गत मंगलवार को गांव के ही पावर हाउस के सामने झाड़ियों में शव मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने तुरंत मौके पर पहुंच वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामलें को गंभीरता लेते हुए आरोपितों की सूचना देने पर 50 हजार रुपए का इनाम रखने के साथ ही सीआईए की तीनों टीमों के अतिरिक्त कई टीमें गठित कर आरोपितों की तलाश में लगा दी गई थी। साथ ही पहले से दर्ज मामले में हत्या की धाराएं ईजाद की गई थी।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने रविवार को दौबारा से वारदात स्थल का निरिक्षण कर आरोपित की पहचान करने व जल्द से जल्द पकड़ने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा वशिष्ट के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर जिसमें महिला विरुद्ध अपराध डीएसपी प्रदीप कुमार, तीनों सीआईए इंचार्ज, समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र व फॉरेंसिक टीम इंचार्ज डॉ नीलम आर्य को शामिल किया गया था। साथ ही आरोपित की सूचना देने पर रखी 50 हजार की ईनाम राशि को बढाकर 2 लाख रूपये किया गया था।