अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर-37 अरुण विहार सोसाइटी में रविवार की देर रात बजे एक शख्स पर उसी सेक्टर में रहने वाली एक महिला ने घर में घुस कर उसके साथ मारपीट और अश्लील हरकत का आरोप लगाया है। महिला का कहना है उसने इसकी शिकायत थाना-39 में दर्ज कराई,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो महिला ने शख्स के मारपीट का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है,उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है की एक कार सेक्टर के गेट से घुसती है और एक कोठी के सामने खड़ी हो जाती है और एक शख्स कार से उतार कर कोठी में प्रवेश करता है और कुछ देर बाद कोठी से निकाल कार में बैठ कर जाने लगता है तभी महिला चिल्लाती हुई बाहर आती है और गार्ड भी उसके पास पहुँच जाता है। तभी कार से उतर युवक उसे पीटने लगता है। फिर कार में बैठ कर वहाँ से चला जाता है। महिला के 100 नंबर पर पुलिस को कॉल पर पुलिस आती है और उसे कहती है कि थाने जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करा दें।
महिला आधी रात को सेक्टर-39, नोएडा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनका काफी समय पहले पति से तलाक हो गया था। वह हाल में कोविड से रिकवर हुई हैं। वह रविवार रात को घर पर अकेली थीं। रात करीब 12 बजे सोसाइटी निवासी अमित सिंह चौहान जबरन उनके घर में घुस गया। आरोप है कि अमित ने उनके साथ मारपीट की। आरोपी ने जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। महिला ने बताया कि वह जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर घर से बाहर आईं और शोर मचा दिया।
इसके बाद युवक कार में बैठ कर भाग गया। महिला का आरोप है कि महिला ने रात को ही सेक्टर-39 थाने में शिकायत दी, लेकिन सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, सोमवार को घटना से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई अमित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी नोएडा राजेश एस ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि आरोपी उस इलाके में अपनी मंगेतर से मिलने गया था और जो पीड़िता पास में ही रहती है। आरोपी ने कार पीड़िता घर के सामने खड़ी कर दी। उसने गेट पार किया और जिस पर उसने आपत्ति की और तो उस पर चिल्लाया। उसने आरोपी को धक्का दिया और इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को थप्पड़ मार दिया। 12 दिन पहले भी इन दोनों में उसके घर के सामने उसकी कार पार्क करने को लेकर बहस हुई थी। थाना -39 पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।