अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस को क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) परियोजना के क्रियान्वयन में देश के सभी प्रमुख राज्यों में प्रथम रैंक से सम्मानित किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह पुरस्कार गृह मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक ’सीसीटीएनएस/इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) में गुड पै्रक्टिसिस पर सम्मेलन‘ में दिया गया।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा निदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो तपन डेका और निदेशक एनसीआरबी विवेक गोगिया की उपस्थिति में हरियाणा पुलिस को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। हरियाणा पुलिस की ओर से यह अवार्ड पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज करनाल सतेंद्र कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक, पानीपत शशांक कुमार सावन ने प्राप्त किया। प्रगति डैशबोर्ड पर साल भर 20 से अधिक मापदंडों पर लगातार पहला स्थान बनाए रखने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
डीजीपी ने दी बधाई
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि सीसीटीएनएस डैश बोर्ड पर हमारे बेहतर प्रदर्शन ने राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरव अर्जित किया है।
हरियाणा की तकनीक देशभर होगी लागू
एससीआरबी के निदेशक और सीसीटीएनएस/आईसीजेएस के नोडल अधिकारी ओपी सिंह की देखरेख में हरियाणा पुलिस ने हाल ही में सीसीटीएनएस के माध्यम से अपराध से संबंधित डेटा का विश्लेषण करने के लिए एक विशेष तकनीक विकसित की है। पुलिस अधीक्षक, पानीपत शशांक कुमार सावन ने इस तकनीक पर एक विशेष प्रस्तुति दी, जिसे देश भर के अधिकारियों ने खूब सराहा। इस तकनीक को सीसीटीएनएस/आईसीजेएस में गुड पै्रक्टिसिस की सूची में भी शामिल किया गया। इस सम्मेलन के दौरान, एनसीआरबी के निदेशक ने इस तकनीक का अध्ययन करने और इसे पूरे देश में लागू करने की बात भी कही। सम्मेलन के दौरान, देश भर के 58 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ तकनीक का उपयोग करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। हरियाणा पुलिस के तीन कर्मचारियों को सीसीटीएनएस और आईसीजेएस में उनके सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनमें पुलिस जिला हांसी से एसआई जगमोहन, एससीआरबी हरियाणा से एएसआई योगेश कुमार और जिला सोनीपत से एएसआई कुलदीप सिंह शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा पुलिस ने दो दिन पूर्व ‘फॉरेंसिक पिलर‘ के तहत इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन की श्रेणी में भी प्रथम रैंक प्राप्त किया था।