अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नोएडा:सेक्टर- 21 स्थित स्टेडियम में हैंगआउट कैफे को चलाने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर लड़कियों के लिए रक्षाबंधन का यह पर्व कुछ खास था। इन लड़कियों से मिलने शहर के समाजसेवी और अधिकारी मिलने पहुंचे राखी बंधवा कर रक्षाबंधन के पर्व को मनाया और और उनकी रक्षा का वचन दिया। इन लड़कियों उनकी कलाइयों पर राखी बांधने के साथ-साथ उनके दीर्घायु होने की कामना भी की।
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता ने एसिड अटैक सरवाइवर से राखी बनवा कर भावुक नजर आए और उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जब देश आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा था उस समय एसिड अटैक सरवाइवर इन पीड़ितों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । इसके बावजूद इन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को मजबूत करने के लिए एसिड अटैक सर्वाइवर लड़कियों को नोएडा अथॉरिटी की मदद से शिरोज हैंगआउट कैफे शुरू किया और उन्हे रोजगार मिला आज वे आत्मनिर्भर है।
नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि उनकी संस्था एसिड अटैक सर्वाइवर को रोजगार के साथ जो भी मदद होगी, वह करेगी । शहर की फैक्ट्री में एसिड अटैक सर्वाइवर के लिए शिरोज हैंगआउट कैफे की तरह दूसरे कैफे खुलवाने के लिए नि शुल्क स्थान उपलब्ध करायेगी। डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (डीडी आरडब्ल्यूए) अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि एसिड अटैक सर्वाइवर से मिलकर हौसला बढ़ता है।
केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि खुले में अवैध रूप से बिकने वाले एसिड पर रोक लगाई जाए और कायरता पूर्वक कुकृत्य करने वाले व्यक्ति को सख्त सजा दिलाई जाए। इस दौरान अनुज गुप्ता, अधिवक्ता रणपाल अवाना, विशेष त्यागी, अंकुर शर्मा, अर्जुन प्रजापति ने पहुंचकर राखी बंधवाई। प्रियंका कंबोज ने कहा कि यह कदम सराहनीय है। एसिड अटैक सर्वाइवर से हम सभी को प्रेरणा मिलती है कि जीवन में हमें हार नहीं माननी चाहिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments