अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आने वाले नगर निगम चुनाव में एक नया महिला का चेहरा आया हैं, आमजनों के लिए शुरुआत में तो ये चेहरा एक नया चेहरा हो सकता हैं, जब आप ये जान जाएंगे तो, आप को ये चेहरा कोई नया चेहरा नहीं लगेगा, बल्कि अपना चेहरा लगेगा। जी हैं ये महिला आमजनों के बीच रहने वाले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ पी वर्मा की धर्मपत्नी कुसुमलता वर्मा की। कुसुमलता वर्मा अपने पति ओ पी वर्मा के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, बल्कि साफ शब्दों में कहे तो उन के घर की लक्ष्मी हैं जिन्होंने ना जाने कितनी ही महिला को आत्म निर्भर बनाया, इसकी आंकड़े यदि आप उनसे पूछेंगे तो शायद वह भी नहीं बता पाएंगें।
क्यूंकि उन्होनें अभी तक अनगिनित महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुकी हैं। इनकी वजह उन महिलाओं के घरों में खुशियां हैं। और अच्छे से अपना और अपने बच्चे का जीवन यापन कह रहे हैं। उनके लिए इससे बड़ी ख़ुशी और नहीं हो सकती हैं। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ पी वर्मा ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की खटटर सरकार असल में बहुत ही मजबूर सरकार हैं। जिन्होनें गर्व से ये कह सकती हैं मेरी सरकार ने लाखों युवाओं को बेरोजगार किया हैं , और जो युवा वर्ग नौकरी करके अपने परिवार और माता -पिता की पालन पोषण कर रहे थे, अब उन्हें भी बेरोजगार कर दिया,
ये वह गर्व से कह सकते हैं, कि उन्होनें युवाओं को बिल्कुल नौकरी नहीं दी, जो युवा नौकरी कर रहे थे अब उन्हें नौकरी छुड़वा कर घर बिठा दिया। उनका कहना हैं कि आने वाले समय में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और नगर निगम में आम आदमी की सरकार बनेगी, ये कुरुक्षेत्र की रैली से निश्चित हो गई हैं। वह लोग भी बड़े मंच से कहेंगे की, उन्होनें लाखों युवाओं को नौकरी दी हैं, बाकयदा वह आंकड़े पेश करेंगें। उनकी सरकार बानी तो सभी वर्ग के लोगों को सम्मान मिलेगा।
उनका कहना हैं कि आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल करके फरीदाबाद में भावी मेयर उम्मीदवार घोषित किया था, पर उनकी सक्रियता और लोकप्रियता की वजह से सरकार की बुनियाद हिल चुकी हैं, उनकी सोचने समझने की ताकत खत्म हो चुकी हैं। क्योंकि वह लोग कहीं भी जाते हैं तो सिर्फ उनकी चर्चा होती हैं। इस लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सोची समझी साजिश के तहत खेल कर महिला सीट घोषित कर दिया। इसके बाद उनके विरोधी लोग ठहाके लगा कर अपने बाथरूम में अपनों के बीच बेशक हंस लें। ऐसे लोगों का जवाब उनके पास हैं, ऐसे लोगों की बोलती बंद करने के लिए उन्होनें फरीदाबाद में होने वाले मेयर चुनाव में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुमलता वर्मा उतारने का फैसला किया हैं, अब वह आने वाले मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार होंगी। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुमलता वर्मा बीए ग्रेजुएट हैं और ड्रेस डिजाइनिंग की कोर्स की हुई हैं। कुसुमलता वर्मा से उनकी शादी 1985 में हुई थी, इन 37 सालों में उन्होनें उनके जीवन को बहुत सुंदर बनाया,जिंदगी जीना सिखाया, उन्होनें उनके घर को मंदिर बनाया,उन्होनें हर मुश्किल वक़्त अपना कर्तव्य निभाया। उनका कहना हैं कि उन्होनें वक़्त मिलने पर फरीदाबाद के नेहरू कॉलोनी में गरीब महिलाओं को सिलाई कढ़ाई सीखा कर आत्मनिर्भर बनाया और छोटे -छोटे बच्चों को पढ़ाने- लिखने का कार्य किया। इन सभी बच्चों को सही जीवन जीना सिखाया। पूछने पर उन्होनें बताया कि उन्होनें एसडीओ के पद पर नगर निगम में लगभग 40 साल तक नौकरी की,ये नौकरी आमजनों के सेवाभाव के लिए नौकरी की हैं। अब वह रिटायर्ड हो चुके हैं,अब वह राजनीति में रह कर आमजनों की दोनों पति -पत्नी मिलकर सेवा करेंगें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments