अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तरप्रदेश की धरती पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए मुझे बहुत ही गर्व हो रहा है। गर्व उन भारत यात्रियों पर, एक-एक देशवासी पर, जो इस यात्रा से जुड़ा, क्योंकि इस यात्रा की जो भावना है…. प्रेम, एकता की, सद्भावना की जो भावना है, उसी भावना ने इस देश की नींव डाली।
मुझे आप सब पर गर्व है कि 3,000 किलोमीटर चलकर कन्याकुमारी से पैदल आप आज यहां तक पहुंचे हैं और मेरे बड़े भाई, इधर देखो (राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा) सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है,क्योंकि पूरी सत्ता का जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्चे इनकी छवि को खराब करने के लिए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे। इन पर एजेंसियां लगाई गईं, ये डरे नहीं। योद्धा हैं (जनता के द्वारा राहुल गांधी को योद्धा कहने पर) योद्धा हैं। अडानी जी, अंबानी जी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, देश के सभी पीएसयूज़ खरीद लिए, देश की मीडिया खरीद ली, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और न कभी खरीद पाएंगे। गर्व है मुझे इन पर और आप सब पर।
जैसे इन्होंने कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। मैं यहाँ खड़े एक-एक यूपी के कार्यकर्ता,एक-एक देशवासी को कहना चाहती हूँ, हर गली में, हर मोहल्ले में, हर गांव में, हर ब्लॉक में, हर ज़िले में,हर सड़क पर ये मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइज़ खोलो। सब जगह दिखनी चाहिए, क्योंकि अगर नहीं खोलोगे और नफ़रत की राजनीति, लोगों को तोड़ने की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी, तो आपकी समस्याओं का कभी समाधान नहीं होगा, रोज़गार नहीं मिलेंगे, अर्थव्यवस्था मज़बूत नहीं हो पाएगी, महंगाई नहीं घट पाएगी।
तो ये जो भारत जोड़ो यात्रा है, ये जोड़ने की बात करती है, लेकिन भूलिए मत, ये किसलिए बात कर रही है- ये इसलिए कर रही है कि जब एकजुट देश बनेगा, तभी मज़बूत होगा, जब आप सब साथ होंगे, तभी आप इस सरकार से अपना हक मांग पाएंगे। जब तक आपको बिखेरा जाएगा, आपको अलग किया जाएगा, तब तक आपका ध्यान अलग-अलग मुद्दों पर आकर्षित कर पाएंगे और आपका ध्यान केन्द्रित होना चाहिए, आपके रोज़गार पर, महंगाई को कम करने पर और विकास पर, यही आपकी मांग होनी चाहिए। तो अब यहाँ से यात्रा कश्मीर तक चलेगी। आप सब साथ चलेंगे (जनता ने कहा- हां)।कोई मुझे पूछता है कि आपके भाई को ठंड नहीं लगती? छोटी सी टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं ठंड में, ठंड से इन्हें बचाओ। किसी ने मुझे कल कहा कि भाई, ठंड से इन्हें बचाओ, जैकेट तो पहनवा लो। फिर किसी ने मुझे पूछा कि आपको डर नहीं लगता इनकी सुरक्षा के लिए? आप कश्मीर जा रहे हैं, पंजाब से गुज़रेंगे, तमाम लंबी यात्रा करेंगे, कश्मीर तक, डर नहीं लगता? तो मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा और जब तक आप सब इस देश की सच्चाई को पहचानेंगे, तब तक भगवान इस देश की सच्चाई को सुरक्षित रखेगा।
पहचानिए, एकता में ही आपका विकास है। सब साथ चलिए, पूरे देश भर में ये पैगाम ले जाइए, एकता, सद्भावना और प्यार का। हम इस देश को बचाकर रखेंगे, इस देश को विकसित बनाएंगे और नौजवानों को उनका हक दिलवाएंगे।
जय हिंद, (जनता ने दोहराया- जय हिंद), जय हिंद, (जनता ने फिर दोहराया- जय हिंद) जय हिंद, (जनता ने एक और बार दोहराया- जय हिंद)
जोड़ो-जोड़ो (जनता ने पूरा किया – भारत जोड़ो), जोड़ो-जोड़ो (जनता ने एक बार फिर दोहराया – भारत जोड़ो), जोड़ो-जोड़ो (जनता ने एक और बार दोहराया किया – भारत जोड़ो)