अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी की पंजाब में हुई ऐतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी के मेयर पद के भावी उम्मीदवार ओ पी वर्मा को एनआईटी स्थित कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लम्बें समय तक लगा रहा, किसी ने ख़ुशी से उन्हें लड्डू से मुंह मीठा करा कर, अपने ख़ुशी का दिल से इजहार किया,किसी ने उन्हें फूल का माला पहना और गले मिलकर बधाई दी। वहीँ, मेयर पद के भावी उम्मीदवार ओ पी वर्मा ने बधाई देने आए सभी लोगों को अपने हाथों से फूल का माला पहना कर स्वागत किया।
ओ. पी. वर्मा ने इस दौरान “अथर्व न्यूज़” (ATHARV NEWS) से बातचीत करते हुए कहा कि आज पंजाब में आम आदमी पार्टी की जो ऐतिहासिक जीत हुई हैं असल में ये प्रचंड जीत दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की नीतियों की जीत हुई हैं, और उनकी ईमानदार नेतृत्व की जीत हुई हैं। क्यूंकि पंजाब के लोग जान चुके हैं,कि अरविन्द केजरीवाल एक ऐसे मुख्यमत्री हैं, जो लोगों को जो भी कहते वह पूरा करते हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू हैं, उनकी झाड़ू जिस प्रदेश में चुनाव लड़ती हैं, वहां पूरी तरह से सभी विरोधी पार्टियों की सफाया कर देती हैं। सबसे पहले आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल ने सफाया करके दिल्ली में कांग्रेस व बीजेपी को किनारा किया। अब उन्हीं पार्टियों के दिग्गजों को पंजाब में हरा कर आम आदमी पार्टी ने पंजाब प्रचंड जीत हासिल की हैं। अब हरियाणा की बारी हैं, इसकी शुरुआत अब फरीदाबाद से होगी, वह मेयर पद के उम्मीदवार हैं वह पूरी तरह से मेयर पद का चुनाव जीत कर रहेंगें। उनका कहना हैं कि फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में कुल 45 वार्ड हैं , इन सभी वार्डों में आम आदमी पार्टी का पार्षद होगा हैं। फरीदाबाद में फिर विकास कार्य पूरी मजबूती के साथ किया जाएगा। इसके लिए जनता का आशीर्वाद उनके साथ हैं। पूछने पर उन्होनें बताया कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, किसी को आम जनता की फ़िक्र नहीं हैं,
वह सिर्फ चुनावों में बड़ी -बड़ी गाड़ियों में चढ़ कर आते हैं , और बड़ी -बड़ी बातें कर के चले जाते हैं। इससे आम जनता का भला नहीं होता हैं। नाही उनकी कोई समस्या दूर होती हैं , और आने वाले पांच सालों तक अपने नेता की झलक भी नहीं देख पाते हैं। अब आम जनता को ऐसे नेता की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं , लोगों अब ऐसे नेता की जरूरत हैं , जो उनकी मुश्किलों को आसान मिनटों में कर दें। यव सर आम आदमी पार्टी ही कर सकती हैं। वर्मा ने कहा कि “भावी मेयर आपके द्वार कार्यक्रम” के तहत वह प्रतिदिन फरीदाबाद के कालोनियों में वह अपने टीम के साथ जाते हैं, उनकी समस्याओं को नजदीक से सुनते हैं और देखते हैं तो बहुत दुख होता हैं. जिधर देखों उधर सड़कें टूटी हुई, और कई-कई सालों से जगह -जगह सड़कें खोद कर छोड़ी हुई हैं, की वजह से लोग घंटों इन खोदी हुई सड़क की वजह से घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। इससे तो शहर भर में प्रदूषण तो बढ़ता ही हैं,लोगों का कीमती वक़्त भी ख़राब होता हैं, कालोनियों में देखता हूँ कि लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं,गली की सड़कों पर सीवर का पानी फैला हुआ हैं ,वहां पनप रहे कीड़े के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसी सरकार को कौन पसंद करेगा, अब इस नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट कर सत्ता का आनंद ले रहे हैं अब इन नेताओं को जनता सबक सिखाएगी। और नगर निगम चुनाव में सभी वार्ड के 45 सीटें को आम आदमी पार्टी जीतेगी , वह जनता के आशीर्वाद से अवश्य मेयर बनेंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments