अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति अब एमसीडी के स्कूलों में भी पहुंचेगी. दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुँचाने के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विज़न पर काम करते हुए अब शिक्षा निदेशालय और एमसीडी के स्कूल साथ मिलाकर काम करेंगे. इस दिशा में आगामी सत्र के लिए दोनों विभागों के एक्शन प्लान को जानने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबराय ने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती, शिक्षा सचिव अशोक कुमार सहित शिक्षा निदेशालय, एमसीडी व एससीईआरटी के अधिकारीयों के साथ संयुक्त बैठक की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुँचाने के लिए शिक्षा निदेशालय और एमसीडी साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग मिली जिसने शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका निभाई. और अब एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग का रोडमैप तैयार करने की जरुरत है.
इन ट्रेनिंग की मदद से हमारे एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों का आत्मविश्वास मिलेगा, उन्हें वर्ल्ड-क्लास एक्सपोज़र मिलेगा जिससे वो अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दे सकेंगे. शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने एससीईआरटी के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि,नए सत्र से दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों के लिए संयुक्त ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाया जाये. साथ ही उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमसीडी और शिक्षा विभाग के स्कूल प्रमुखों के लिए जॉइंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ये दोनों विभागों के शिक्षकों के लिए एक दूसरे से सीखने का भी बहुत अच्छा मौका साबित होगा. उन्होंने कहा कि हर साल एमसीडी स्कूलों से लाखों बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेते है इन बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को समझने के लिए जरूरी है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों की संयुक्त ट्रेनिंग की जाए.
ये ट्रेनिंग दोनों विभागों के शिक्षकों का प्रोफेशनल और स्किल डेवलपमेंट तो करेगी ही साथ ही यह एक अवसर भी होगा जहाँ शिक्षक एक दूसरे के समक्ष आने वाली चुनौतियों को भी समझ सकेंगे. बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशालय, एमसीडी और एससीईआरटी को साथ मिलकर एक जॉइंट एक्शन ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ये तीनों विभाग साथ मिलकर एक एक्शन ग्रुप बनाए जो बच्चों के लिए कंटेंट व करिकुलम डेवलपमेंट, असेसमेंट व शिक्षकों की ट्रेनिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करें. इस मौके दिल्ली की मेयर शैली ओबराय ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 8 सालों में शानदार बदलाव आए है. इन बदलावों से सीखकर हम कम समय में ही एमसीडी के स्कूलों को भी विश्वस्तरीय स्कूलों में तब्दील करेंगे और हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अब एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूल साथ मिलकर काम करेंगे तो हमें एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और इसका फायदा दिल्ली के लाखों बच्चों को मिलेगा. उल्लेखनीय है कि इस संयुक्त बैठक में दिल्ली की मेयर शैली ओबराय,एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती, दिल्ली सरकार में शिक्षा सचिव अशोक कुमार, शिक्षा निदेशक(डीओई) हिमांशु गुप्ता, शिक्षा निदेशक (एमसीडी) विकास त्रिपाठी, निदेशक एससीईआरटी रीटा शर्मा, प्रधान शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा सहित शिक्षा निदेशालय,एमसीडी व एससीईआरटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments