अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के सेक्टर- 20 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर- 9 कि सड़क पर एक शिफ्ट डिजायर कार और जुगाड़ रिक्शा के बीच हुई टक्कर के बाद आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 20 थाने पर भारी संख्या में पहुंचकर जमकर बवाल काटा। उनकी मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया जाए और झुंडपुरा चौकी इंचार्ज को हटाया जाए क्योंकि उनकी सह पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने शिकायत पर दर्ज कर तीन आरोपियों हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर- 20 थाने में पुलिस की मौजूदगी में बवाल कर रहे और आरोपी युवकों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे, सभी आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह झगड़ा उस समय में शुरू हुआ, जब अपनी नई स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर आरएसएस के सह संचालक विनोद कौशिक सेक्टर- 9 की सड़क से गुजर रहे थे। उसी समय वहाँ से गुजर रहे जुगाड़ रिक्शे से उनकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी टकरा गई। जिससे नाराज विनोद कौशिक ने कार से उतर कर रिक्शा वाले को पीट दिया। इस दौरान रिक्शे वाले ने भी विरोध करते हुए विनोद कौशिक के साथ मारपीट की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षो को थाने पर ले आई। इसी दौरान सैकड़ों आरएसएस के कार्यकर्ता थाने पर इकट्ठा हो गए और जमकर थाने पर बवाल करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ भी धक्का-मुक्की की, यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया इस मामले विनोद कौशिक ने एक शिकायत थाने में दी, इसमें आरोप लगाया गया था कि विनोद कौशिक आज मंदिर निर्माण हेतु संपर्क अभियान चला रहे थे। इसी दौरान सेक्टर- 9 के एच 75 और 76 के सामने नदीम वहाव और 15 लड़कों ने उनके मार्ग को अवरुद्ध कर, उन पर जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला झूंपुरा चौकी पर तैनात सलाउद्दीन की सह पर किया गया। तहरीर में मांग गई है की झुंडपुरा चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित किया जाए और दोषियों के खिलाफ जानलेवा हमला के धाराओ में के पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। एडीसीपी ने बताया की थाना सैक्टर- 20 में तहरीर के आधार पर जावेद, वहाब और नदीम के खिलाफ धारा 147, 148 149, 307, 395 और 34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत लेकर मामले की जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।