अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने के बाद नोएडा लौटने पर डीएम सुहास एल.वाई. का भव्य स्वागत किया गया। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनकी अगवानी के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। जहां उनका फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे से डीएनडी टोल प्लाजा तक जिलाधिकारी सुहास एलवाई अपनी सरकारी गाड़ी में सवार होकर पहुंचे जहां डीएनडी पर उनका स्वागत करने के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी और दनकौर से जेवर के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे उनके लिए खुली जीप को फूलों से सजाया गया सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी सुहास एलवाई को फूल मालाएं फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया।
फूलों से सजी गाड़ी और नारे लगाते हुए लोग डीएम सुभाष हलवाई के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे थे जहां इसी गाड़ी से सवार होकर डीएम डीएनडी पहुंचे डीएनडी में डीएम के समर्थक हजारों की संख्या में मौजूद रहे। डीएम के नोएडा में प्रवेश करते ही उनके समर्थकों ने फूल-माला, डोल-नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया। तो वहां पर कुछ लोग उनके ऊपर फूल बरसाते नजर जाए, कुछ लोग माला पहना रहे थे और कुछ फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत कर रहे थे। इस स्वागत से डीएम वशीभूत नजर आए और उन्होंने कहा कि जैसा अभूतपूर्व स्वागत उनका हुआ है इसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी उन्होंने कहा यह मेडल उनका नहीं देश का है. इसके बाद भी हम खुली जीप में सवार होकर ढोल नगाड़े बजाते हुए उनके सेक्टर- 27 आवास पर पहुंचे, उनके साथ उनकी पत्नी और गाजियाबाद की एडीएम ऋतु सुहास भी मौजूद थी सुहास की जीत के बाद उनकी पत्नी और एडीएम गाजियाबाद ऋतु सुहास ने कहा कि यह खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। इन पलों का बरसों से इंतजार था। रजत पदक छह साल की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। सुहास एलवाई की मां जयाश्री ने कहा कि उन्हें बेटे की जीत पर गर्व है। उनका सपना था कि वह पैरालंपिक में पदक जीते। पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बधाई दी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments