अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर समस्त भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं इसी क्रम में आज नोएडा के सेक्टर-62 स्थित पार्क एसेंट होटल में जिला उद्योग केंद्र एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। उत्तर प्रदेश के केवनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कि वर्ष 2017 में जब सरकार ने सत्ता संभाली तब प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये का निर्यात था। प्रदेश सरकार को निर्यात सेक्टर 4.5 फीसद ड्राप मिला, लेकिन अब एक लाख 21 हजार करोड़ का निर्यात प्रदेश से हो रहा है।
सेक्टर-63 पार्क ऐसेन्ट होटल में आज आईआईए, ओडोप व डिस्ट्रिक्स एस एक्सपोर्ट हब द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव वाणिज्य सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अपने सम्बोधन में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में जब सरकार ने सत्ता संभाली तब प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपये का निर्यात था। प्रदेश सरकार को निर्यात सेक्टर 4.5 फीसद ड्राप मिला, लेकिन अब एक लाख 21 हजार करोड़ का निर्यात प्रदेश से हो रहा है।उन्होने कहा कि कोरोना काल में 2020-2021 में निर्यात में 5.52 फीसद का जंप भी देखने को मिला है। सरकार ने वर्ष 2026-27 तक तीन लाख करोड़ निर्यात को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि एक समय जब इज आफ डूइंग बिजनेस में प्रदेश पांचवें छठे नंबर पर था, लेकिन देश की जीडीपी में 14 नंबर पर प्रदेश की भागीदारी थी, लेकिन आज देश की जीडीपी में दूसरे नंबर तक प्रदेश भागीदारी निभाने लगा है.सिद्धार्थ नाथ ने ओवैसी और प्रियंका गाँधी पर बात की उन्होंने बताया कि ओवैसी टोपी और तिलक में फर्क करते है वो दरार डालने का काम करते है. उत्तर प्रदेश में ओवैसी को कुछ हासिल नहीं होने वाला, वही प्रियंका गांधी लगातार प्रदेश के दौरे कर रही है लेकिन पूरे कांग्रेस की तरह उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments