Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

जींद का ताउम्र आभारी, खुशहाल हरियाणा के लिए जननयाक जनता पार्टी की सरकार जरूरी ,हर युवा को रोजगार देना का लक्ष्य,दिग्विजय चौटाला।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

जींद, जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जींद उपचुनाव में प्रत्याशी रहे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने जींद के दर्जन भर गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पिंडारा , पाथरी, खुंगा,  दालमवाला, हैबतपुर, श्रीराग खेड़ा, रूपगढ़ व शहर के कई वार्डो में जनसभा की। उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का मूल मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।

दिग्विजय चौटाला ने जींद उपचुनाव में जनता द्वारा मिले भरपूर समर्थन, स्नेह व आशीर्वाद के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेजेपी का परिवार दिन प्रति दिन बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश की बागडोर आम जनता के हाथ में होगी। उन्होंने बीजेपी सरकार की तमाम नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि आज जनता इस सरकार से परेशान है, आगामी विधनसभा चुनाव में जजपा उसे उखाड़ फेंकना का काम करेगी। दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में युवा, गरीब, व्यापारी, किसान समेत तमाम वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। आज युवा अपनी डिग्री को लेकर बदहाली के आंसू रो रहे है। सरकार ने पीएचडी धारकों को सफाई और चौकीदारी के काम तक सीमित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए था कि पीएचडी, एमफिल और अन्य डिग्री धारकों के लिए उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाना था और निम्र स्तर की नौकरियों पर दसवीं व बाहरवीं पास को। सांसद दुष्यंत चौटाला के कामों की तारिफ करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत ने पिछले लगभग पांच साल में हरियाणा प्रदेश की प्रत्येक आवाज को संसद में उठाने का काम किया है।

लोकसभा के विभिन्न सत्रों में सांसद दुष्यंत चौटाला ने 675 प्रश्न पूछे जबकि प्रदेश के भाजपा व कांग्रेस का अन्य कोई सांसद इस आंकड़े के आसपास भी नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला हरियाणा प्रदेश के किसान, कमेरे, गरीब,  पिछड़े, युवा, व्यापारी के लिए गंभीर हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा पेपर वर्क भी किया है। हरियाणा प्रदेश के अंदर जननायक जनता पार्टी की सरकार बनते ही उच्च स्तरीय और अच्छी पॉलिसी के आधार पर काम किया जाएगा, जिससे प्रदेश के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। इसके अलवा उन्होंने आंतकवाद पर बोलते हुए कहा कि आज जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की मूल जड़ धारा 370 है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस धारा को खत्म करना चाहिए। जिससे की वीर सैनिकों को वहां पर शांति स्थापित करने में सहायता मिले। दिग्विजय चौटाला ने एयरफोर्स के द्वारा पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने पर उनके साहस की प्रशंसा की।

उन्होंने ने कहा कि जिस साहस के साथ एक आदेश पर सेना ने पाकिस्तान के चेहरे पर पसीना लाने का काम किया है। वह हमारी सेना के  साहस व वीरता को दर्शाता है। इससे पूर्व उन्होंने देश की शहादत पर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रदाजंलि दी। दिग्विजय ने कहा कि आज राजनीतिक विचारधारा से उपर उठकर सभी को सैनिकों की हौसला अफजाई करनी चाहिए। इस दौरान वह कई गांवों में शोक सभा में भी शामिल हुए।  दालमवाला गांव में कई परिवारों ने कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में आस्था जताई। इस अवसर पर जिला प्रधान कृष्ण राठी, लक्ष्मीनारायण बंसल, प्रदीप गिल, प्रदीप दालमवाला, कुलदीप गिल, हरीश अरोड़ा, बिजेंद्र रेढू, मुकेश चहल, विकास सिहाग, कर्मपाल ढुल, कुलदीप सिहाग मौजूद रहे।

 

 

Related posts

सीएम मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार के 8 साल पूरे, किया उपलब्धियों का बखान -पढ़े।

Ajit Sinha

पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष आजाद मोहम्मद सहित अनेक नेताओं और खिलाड़ियों ने भाजपा ज्वाइन की

Ajit Sinha

हरियाणा में आज राकेश भड़ाना सहित कई सरपंच व पूर्व सरपंच व कई नेता आम आदमी पार्टी में हुए शामिल-डा. सुशील गुप्ता।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x