अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल, गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के एजेंडे में शामिल 25 परिवादों की सुनवाई करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने 19 मामलों का निपटारा किया जबकि 6 मामलों में अगली बैठक तक अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बैठक में पहुंचे अन्य लोगों की भी सुनवाई करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने पालम विहार में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बैडमिंटन कोर्ट विकसित किए जाने को लेकर निर्देश दिए कि इस विषय में जिस भी अधिकारी की लापरवाही मिले उसे चार्जशीट किया जाए। इसी मामले में हरे पेड़ों की कटाई को लेकर भी उन्होंने डीसी गुरूग्राम को मामले की उचित जांच करवाने के निर्देश दिए। वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर्स में अवैध रूप से संचालित पीजी को लेकर पिछली बैठक में आए मामले को लेकर भी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलबी की। इस विषय में सेक्टर-38, सेक्टर 45-46, सेक्टर-57 अनेक प्लाट धारको को नोटिस दिए गए हैं।
जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने फरूखनगर की अमाया ग्रीन सोसायटी को कम्पलिशन सर्टिफिकेट जारी करने वाले की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर-46 में मानव रचना स्कूल से यातायात अव्यवस्था से जुड़ी शिकायत की सुनवाई करते हुए पुलिस विभाग,नगर निगम व जीएमडीए के अधिकारियों को संयुक्त रूप से एरिया का निरीक्षण करने तथा यातायात की समस्या के समाधान कराने के निर्देश दिए।इस बैठक में गुरूग्राम की सीपी कला रामचंद्रन, डीसी निशांत कुमार यादव,नगर निगम मानेसर के आयुक्त मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विश्राम कुमार मीणा, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, डीसीपी वेस्ट दीपक सहारन, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम दर्शन यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments