Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

कांग्रेस की कई कामयाबियों में अहमद पटेल का बड़ा योगदान रहा, निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा वफादार दोस्त खो दिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: कांग्रेस के जाने-माने नेता अहमद पटेल नहीं रहे. वे लंबे समय तक कोरोना से लड़ते रहे, लेकिन अंततः यह लड़ाई वे हार गए. वे 71 साल के थे. कांग्रेस की कई कामयाबियों में उनका बड़ा योगदान रहा. वे ऐसे समय गए, जब पार्टी को उनकी ख़ासी ज़रूरत थी. वे कांग्रेस का नेपथ्य थे. सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव- जो अक्सर पर्दे के पीछे रह कर काम करते थे.सोनिया के नेतृत्व में कांग्रेस ने जो शानदार दिन देखे, उनमें अहमद पटेल की बड़ी भूमिका रही.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैंने अपना सहयोगी खो दिया जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित रहा था। मैं अहमद पटेल के  निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। 

साल 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के पीछे जो रणनीतिक सेनापति रहे, उनमें अहमद पटेल प्रमुख रहे. तमाम उठापटक के बीच उनकी निष्ठा असंदिग्ध रही. पार्टी के लिए साधन जुटाने का काम हो, किसी संकट से किसी को उबारने का काम हो, अहमद पटेल इसमें माहिर थे. वे उन गिने-चुने नेताओं में थे जिनकी तमाम दलों के भीतर तूती बोलती थी.राजनीति में जिसे असंभव को साधना कहते हैं, वह पटेल ने कई बार कर दिखाया. ज़्यादा दिन नहीं हुए, जब गुजरात से पांचवीं बार राज्यसभा की सदस्यता हासिल करते हुए उन्होंने कई राजनीतिक-क़ानूनी बाधाएं पार कीं. हालांकि वे कुल आठ बार सांसद रहे. तीन बार लोकसभा के लिए भी चुने गए.

पहला लोकसभा चुनाव 1977 में जनता पार्टी की आंधी के बावजूद जीता. सन 1980 और 1984 में फिर सांसद बने. भारतीय राजनीति के बदलते मौसमों को उन्होंने करीब से देखा, लेकिन कभी बदले नहीं.उनका निधन ऐसे समय हुआ है, जब कांग्रेस अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है. इस दौरान संगठन के भीतर जो उठापटक चल रही है, उसमें भी अहमद पटेल अपने आलाकमान के लिए बेशक़ीमती साबित होते. उनको खोकर कांग्रेस ने अपना एक मज़बूत सिपाही खो दिया है.

Related posts

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुलिस ने एक शख्स को 6.292 किलोग्राम सोने के साथ किया अरेस्ट, कीमत 3 करोड़ 25 लाख रूपए हैं।

Ajit Sinha

पुलिस महानिदेशक डा. बी.के. सिन्हा सहित 13 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित।

Ajit Sinha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुनिए उन्हीं के जुबानी इस वीडियो में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!