
फरीदाबाद :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, फरीदाबाद ने मंगलवार को एनआईटी फरीदाबाद के डीएवी कॉलेज एवं मैनेजमेंट की आगामी बर्ष 2019-20 के लिए कार्य कारिणी की घोषणा की गई। इस अवसर पर जिला संयोजक माधव रावत जी, अभाविप जिला मिडिया प्रमुख राहुल राणा , एनआईटी नगर मंत्री विश्वजीत , एनआईटी नगर सोशल मीडिया प्रमुख छविल शर्मा उपस्थित रहे, कार्यकारिणी घोषणा जिला संयोजक माधव रावत ने की जिसमें डीएवी कॉलेज- से अवते हरसाना को प्रेसिडेंट, जित्ते हरसाना, हरीश, संदीप को वाईस प्रेजिडेंट, गोपाल, कप्तान हरसाना को सेकेट्री, लकी, अभिषेक, दीपक, विशाल को ज्वाइट सेकेट्री, चंद्रप्रकाश को स्टूडेंट डेवलपमेंट, विक्रांत, हर्ष, समीर को सोशल मीडिया, कपिला को छात्रा प्रमुख, नेहा, और ज्योति भारद्वाज को सह छात्रा प्रमुख, नेहा स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट, ऋषि को बीवीए का इंचार्ज,अभिषेक हरसाना को बीए का इंचार्ज, वंदनी, सौरव को एक्सक्यूटिव मेंबर, डीएवी मैनेजमेंट से लक्ष्य को प्रेसिडेंट,भावुक, और सुभम को वाइस प्रेसिडेंट, विपिन को सेकेट्री, राहुल राजा को ज्वाइट सेकेट्री का दायित्व दिया गया, इस अवसर पर जिला संयोजक माधव रावत ने कहा कि हम आशा करते हैं कि आप सभी नवनियुक्त कार्यकर्ता छात्र हित, राष्ट्र हित के लिए कार्य करेंगे, इस अवसर पर अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।