अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: श्री राम मंदिर अयोध्या धाम से प्राप्त *अक्षत* को आज पूरे सम्मान एवं विधि विधान के साथ श्री खाटू श्याम मंदिर से ट्रिनिटी टॉवर्स, डीएलएफ फेस 5,गुरुग्राम में लाया गया।ट्रिनिटी टॉवर्स के मुख्य द्वार पर जसबीर बेदी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती उज्ज्वल बेदी ,बबीता गरोडिया,अलका मिश्रा, सुभाष अरोड़ा, श्रीमती विनोद कपूर, सोनिया शर्मा, छवि पालीवाल,मोना,लता जैन और यहां के निवासियों ने पूरे भक्ति भाव से *अक्षत* का स्वागत किया। फिर उन्हें सम्मान पूर्वक बी. के. शर्मा (ए-053),ट्रिनिटी टॉवर्स, डीएलएफ फेज -5,गुरुग्राम के निवास के मंदिर में रखा गया है।
*अक्षत* का वितरण शुक्रवार से रविवार तक दिन में 12 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लब हाउस के गलियारे में से अथवा धूप रहने पर क्लब हाउस के पीछे के पार्क में करने की योजना है। बी. के. शर्मा ने सभी से अनुरोध किया के *श्री राम जय राम जय जय राम*,विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक पाठ आगामी 22 जनवरी को करें और सायं काल सूर्यास्त के बाद अपने घर के बाहर देवी -देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाए और दीपमाला सजाए। आगामी 22 जनवरी को श्री खाटू श्याम जी मन्दिर सेक्टर- 53,गुरुग्राम में सुबह हवन,भजन कीर्तन, बड़ी LED स्क्रीन पर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा दिखाया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments