Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

राहुल हत्याकांड के दोनों आरोपी गिरफ्तार, राहुल की पत्नी को अपने साथ रखना चाहता था सुमित, दोनों के बीच अवैध संबंध थे

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -22 इलाके में बीते मंगलवार हुए राहुल हत्याकांड में आज मुजेसर थाना पुलिस ने दोनों हत्यारे सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पकडे गए दोनों हत्या आरोपी के नाम सुमित और रोहित हैं। यह वो हत्यारे हैं जिसने सेक्टर -22 स्थित सरकारी स्कूल के पास बीते 16 अप्रैल मंगलवार को आई 10 कार से उतार कर राहुल की दिन दहाड़े तलवार से काट कर हत्या कर दी थी। और मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद मुजेसर थाना पुलिस ने मृतक राहुल की पत्नी नीतू व उसके दो साथी सुमित और रोहित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हलांकी पुलिस ने मृतक राहुल की पत्नी नीतू को सबसे पहले गिरफ्तार किया और इसके बाद सुमित और अब उसके सगे भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी एनआईटी विक्रम कपूर का कहना हैं कि सुमित को कल ही वीरवार को पकड़ लिया था और आज क्राइम ब्रांच की एक टीम ने तीसरे आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राहुल की पत्नी नीतू और सुमित के बीच अवैध संबंध थे. दोनों एक साथ रहना चाहते थे पर राहुल अपनी पत्नी नीतू को गलत कार्य के लिए अक्सर रोका करता था और सुमित से मिलने जुलने से मना करता था पर नीतू व सुमित के नजदीकी लम्बें समय से चली आ रही थी। इस कारण से नीतू और सुमित एक साथ रहने का फैसला आपस में कर लिया। नीतू अपने पति राहुल से तलाक लेना चाहती थी पर राहुल उसे तलाक बिल्कुल नहीं देने चाहता था। इसके चलते सुमित ने अपने मन में राहुल के प्रति रंजिश रखने लगा और अंदर ही अंदर राहुल से नफरत करने लगा जब भी नीतू अपने पति राहुल के साथ दिखाई देती और उससे बातचीत करती तो सुमित उसे देख कर अंदर ही अंदर जलने लगता।


जैसे जैसे वक़्त बीतता गया वैसे सुमित की राहुल के प्रति रंजिश बढ़ता गया और नीतू व सुमित का प्रेम गहराता गया.अंत में अपने सगे भाई रोहित के साथ मिलकर सुमित ने सरेराह सेक्टर -22 स्थित सरकारी स्कूल के पास बीच सड़क पर दिन दहाड़े रोहित ने राहुल को कार से नीचे उतरने को कहा जब वह निचे उतरा तो पहले तो रोहित ने बातों में उसे उलझाए रखा और चुपके से सुमित अपने हाथों में तलवार लेकर आया और राहुल पर हमला कर दिया। रोहित ने राहुल को पकड़े रखा और सुमित ने उसकी तलवार से काट कर हत्या कर दी। यह सारा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि राहुल सेक्टर -88, ग्रेटर फरीदाबाद के एक फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहता था। जब पुलिस वहां पहुंची तो मृतक राहुल की मां ने पुलिस को अपनी बहु व राहुल की पत्नी नीतू के करतूत के बारे में बताया और उसे पुलिस ने उसी समय हिरासत में ले लिया। जब मर्डर के समय का लाइव वीडियो पुलिस ने नीतू को दिखाया तो उसने हत्यारे की पहचान सुमित व रोहित के रूप में की। इसके बाद उससे गहनता से पूछताछ की गई तो नीतू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

फरीदाबाद : रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट ने की स्कूल की कायापलट,चेहरे पर मुस्कान और आंखों में सपने देगा रोटरी का हैपी स्कूल।

Ajit Sinha

असली नोटों के बीच में नकली नोटों को डालकर आमजनों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश,4 अरेस्ट,18 लाख के नकली नोट बरामद।

Ajit Sinha

भाजपा का कार्यकारिणी प्रशिक्षिण शिविर 15 जुलाई से फरीदाबाद में, केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धि पहुंचाए घरों में।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!