सवांददाता, टिहरी: उत्तराखंड के नई टिहरी में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली के दौरान सीएम हरीश रावत पर वार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल जैसा भ्रष्टाचार कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि बात-बात में कांग्रेस वाले रूठ जाते हैं, कल पीएम मोदी जी ने कहा कि मनमोहन के शासनकाल में करोड़ों के घोटाले हुए तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है? और पीएम मोदी ने इसमें क्या गलत कह दिया। कांग्रेस ने एक ऐसा पीएम दिया जिसकी आवाज राहुल बाबा और उनकी माता जी के अलावा किसी ने नहीं सुनी।
अमित शाह ने रैली के दौरान राहूल पर हमला करते हुए कहा कि राहुल बाबा ने सर्जिकल स्ट्राइक होने पर पीएम मोदी के लिए खून की दलाली का आरोप लगाया था, वह अपना बयान भूल गए? पीएम नरेन्द्र मोदी 12 हज़ार करोड़ का प्रॉजेक्ट लगाने उत्तराखंड आये लेकिन हरीश रावत के मुंह से धन्यवाद का एक शब्द तक नहीं निकला। दिल में अगर जज़्बा हो तो रास्ते निकाले जा सकते हैं, लेकिन हरीश भाई आपके दिल में तो बस ये है कि कहां से पैसा बटोरा जाए। हिंदू महासभा ने बीएसपी को समर्थन का ऐलान किया।