अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद एनआईटी के जवाहर कॉलोनी में शनिवार की रात खुले नाले में गिरने की वजह एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिले के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया जहां पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया हैं। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बच्चे की मौत जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों को ठहराया गया हैं। पिता की शिकायत पर नगर निगम के एसडीओ नवीन कुमार, जेई और मौजूदा पार्षद के खिलाफ थाना डबुआ मे गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज .
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक ये हादसा शनिवार की रात का है मृतक बच्चा रात लगभग 10:30 बजे कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गया था जिसकी खुले नाले में गिरने से मृत्यु हो गई थी। मृतक बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता था। थाना डबुआ में बच्चे के खुले नाले में गिरने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर थाना प्रबंधक अपनी टीम के साथ पहुंचे और बच्चे को खुले नाले से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था
जहां पर बच्चे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे की शव को परिजनों के हवाले कर किया गया है। कुछ लोगों ने बच्चे के परिजनों को उकसा कर बच्चे की शव को रास्ते में रख आमजन का यातायात बाधित किया था। जिस पर थाना डबुआ में सुरेंद्र राणा, संतोष यादव, उषा, रणवीर, विनय, यशपाल, अवधेश कुमार, राकेश कुमार, बिजेंदर और सुखपाल के खिलाफ सड़क जाम करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी