अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : अपराध शाखा सेक्टर -10 पुलिस और एक बदमाश के बीच आज हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बदमाश को दो गोलियां लगी हैं जिसे गंभीर अवस्था में जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रैफर कर दिया जहां पर उसका इस वक़्त ईलाज चल रहा हैं। घायल बदमाश के खिलाफ सेक्टर -10 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पकड़े गए बदमाश पर कुल सात मुकदमें दर्ज हैं।
एसीपी क्राइम शमशेर सिंह का कहना हैं कि आज अपराध शाखा ,सेक्टर -10 के इंचार्ज जितेंद्र सिंह को सूचना मिली थी एक बदमाश आज खांडसा मंडी व इंडस्ट्रीज एरिया में रेहड़ी -पटरी वालों से अवैध वसूली करने के लिए आने वाला हैं। इस सूचना को सहीं मानते हुए उन्होनें एक विशेष टीम उसे पकड़ने के लिए गठित की और उस टीम को उन्होनें मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेज दिया, वहां पर उनकी टीम ने उसे पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। उनका कहना हैं कि जैसे ही वह बदमाश एक स्कूटी पर पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया पर वह अपने स्कूटी रोकने के बजाए तेज गति से भागने लगा जिसका पुलिस ने दूर तक पीछा किया। इस दौरान उसने पुलिस से बचने के लिए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी,
फिर भी पुलिस उसका पीछा करती रही। इसके बाद वह बदमाश अपना स्कूटी को बीच सड़क पर छोड़ कर एक पार्क में भाग गया और वहां पर फिर से पुलिस पार्टी पर उसने दो गोलियां चला दी। इसके बाद पुलिस पार्टी ने अपने वचाव में जबावी फायरिंग की और उस बदमाश को पुलिस की ओर से चलाई गई दो गोलियां लग गई जिससे वह बदमाश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। उनका कहना हैं कि इसके बाद उसे तुरंत घायल अवस्था जिले के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिकी उपचार देकर रोहतक के पीजीआई अस्पताल में रैफर कर दिया जहां पर इस वक़्त उसका इलाज चल रहा हैं। उनका कहना हैं कि बदमाश की पहचान हो गई हैं, उसका नाम जय प्रकाश निवासी खांडसा ,जिला गुरुग्राम , उम्र 34 साल हैं और उस पर कुल सात मुकदमें दर्ज हैं। जैसे आरोपी जय प्रकाश की तबियत ठीक हो जाएगी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। मौके से पुलिस को एक देशी पिस्तौल ,2 जिंदा कारतूस व 3 खाली खोल,एक चोरी की स्कूटी बरामद किए गए हैं।