अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
पिछले एक साल जल एवं सीवर विभाग के अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा था, कि नोएडा वासियों को पीने की पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्रवाई की जाए, सम्बन्धित अधिकारियों ने इतना समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्ययोजना तैयार नहीं की है। इससे शहरवासियों के लिए जलापूर्ति में विलम्ब हो रहा है। निर्देशों के बावजूद कोई कार्ययोजना तैयार नहीं करने तथा प्रगतिरत कार्यों की संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण नाराज सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक जल द्वितीय का वेतन रोकने और प्रबंधक मोहम्मद अनस प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया है। महाप्रबंधक-सिविल और उप निदेशक उद्यान को कारण बताओ नोटिस किया जारी
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने आज सेक्टर 166 और 167 में चल रहे कार्यों को निरीक्षण किया और कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष जाहिर किया. इसके बाद सेक्टर 136 में डाली गई पाइपलाइन का निरीक्षण किया मौके पर काम बंद पाया गया. मौके पर लाइन डालने के लिए जो खुदाई की गई है उन गड्ढों को भरा नहीं गया है। कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ नहीं कराया गया है। सीईओ लोकेश एम ने सिविल कार्यों की समीक्षा हेतु पिछले दिनों एक्सप्रेस वे, सेक्टर 136/137 एवं अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें सेक्टर 137 के चौराहे का उचित रखरखाव करने के निर्देश उप महाप्रबंधक- सिविल को दिए गए थे। आज जब उन्होने स्थल के पुनः निरीक्षण तो पाया कि चौराहा पहले की तरह अव्यवस्थित है, जिसके लिए उप महाप्रबंधक-सिविल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एक्सप्रेस वे पर उगी झाड़ियों तथा पेड़ों की कटाई कचरे को मौके से नहीं उठाया गया है। जिससे गंदगी फैली हुई है। सम्बन्धित उप निदेशक उद्यान को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments