Athrav – Online News Portal
अपराध गाज़ियाबाद

प्रेम विवाह से गुस्साए लड़की के रिश्तेदारों ने की लड़के की पिटाई, फिर बलात्कार के आरोप में गया जेल

एक शख्स को कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं. पीटे जा रहे शख्स के गले में कुत्ते को बांधने वाला पट्टा डाला गया है और डंडे,लातों से उसकी पिटाई की जा रही है.वहीं पीटने वाले लोग, पीड़ित शख्स को कुत्ते की तरह भौंकने के लिए बोल रहे हैं. साथ ही शख्स को बुरी तरह पीटा और जमीन पर घसीटा जा रहा है. वहीं, कुछ लोग हथियार निकाल कर खड़े रहने की आवाज निकाल रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये वीडियो 8 महीने पुराना और गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है.

गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन को दी गई शिकायत के अनुसार, पीड़ित इकरामुद्दीन उर्फ बबलू मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी डासना देहात इलाके का रहने वाला है. इकरामु द्दीन के अनुसार, उसने 8 फरवरी 2018 को एक लड़की  ( हिना) से प्रेम विवाह किया था और 12 फरवरी 2018 को उसने कचहरी में रजिस्टर्ड कराया था. लड़की के रिश्तेदार इकरामुद्दीन के पड़ोसी थे, जिनके यहां उसका आना जाना था. वहीं, 16 मई 2019 का यह वीडियो बताया जा रहा है, जब शाम के समय लड़की के रिश्तेदारों ने उसे उसके घर से जबरन उठाया और अपने घर खींचकर ले गए, जहां उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया और बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया, जहां 16 मई 2019 से 20 मई 2019 तक वह एडमिट रहा.



21 मई को घटना की शिकायत करने जब वो गाजियाबाद एसएसपी दफ्तर पहुंचा तो उसे पता चला कि उस पर लड़की (उसी की पत्नी हिना) से रेप का मुकदमा घटना के अगले दिन ही 17 मई को दर्ज करा दिया गया था. जिसके आधार पर उसे एसएसपी दफ्तर से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जहां से वह 28 नवंबर को जमानत पर रिहा हुआ और इसके बाद उसने अपनी इस पिटाई के बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए न्यायालय में शिकायत की जो अभी विचाराधीन है.वहीं, इकरामुद्दीन का आरोप है कि जेल से बाहर आने और अपने मामले की पैरवी करने के बाद उसे दूसरे पक्ष से धमकियां मिल रही हैं, जिसकी शिकायत उसने जिले के आलापुलिस अधिकारियों से की है. शिकायत के बाद आला पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं और सीओ तृतीय अंशु जैन को पूरे मामले की जांच दी गई है.

Related posts

दिल्ली में हुई हिंसा में 4 बसें जलाई,100 निजी व्हीकल को जलाई और तोड़फोड़ की, पुलिस की बाइकें जलाई, क्राइम ब्रांच जांच करेंगी    

Ajit Sinha

कार सवार बदमाशों ने कई स्थानों पर बरसाई ताबड़तोड़ फायरिंग, सड़कों पर आई पुलिस नदारद, कार गई पलट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व एनसीईआरटी की संयुक्त टीम ने मंगला बुक डिपो में की छापेमारी, 5600 नकली किताबें पकड़ी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!