अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
एक तरफा प्यार में पागल एक शख्स ने अपने बहन के साथ अस्पताल से दवाई लेकर लौट रही लड़की को रोक कर गोली मार कर हत्या कर दी। उसके बाद ;लड़के ने खुद को भी सिर में गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे दिल्ली की हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने लड़की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना कोतवाली दादरी क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने घटित हुई पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दादरी के रेलवे रोड की कालोनी में रहने वाली 23 वर्षीय अनु को गौतमपुरी में रहने वाले बंटी ने गोली मार दी। अनु को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अनु को गोली मारने के बाद बंटी ने खुद को भी गोली मार ली, मौके पर पहुंची पुलिस ने बंटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के समय मौजूद अनु की छोटी बहन ने इसकी सूचना परिजनों को दी। अन्नू की बहन ने बताया कि वह अनु के साथ दवा लेकर वापस घर की तरफ जा रही थी।उसी दौरान कार में सवार होकर पहुंचे बंटी ने उन दोनों को रोका और अनु से बात करने के बाद उसकी सिर में गोली मार दी। इसके बाद बंटी ने खुद भी गोली मार ली। सरेबाजार हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना पाकर एडिशनल डीसीपी, एसीपी, कोतवाली दादरी की पुलिस और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया मामले की जांच शुरू कर दी। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि लड़की और लड़के दोनों पहले एक ही मोहल्ले में रहते थे इसी दौरान बंटी अनु को चाहने लगा और उससे प्यार का इजहार भी किया उन्होंने ठुकरा दिया, तब बंटी ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की थी, विवाद होने पर बंटी ने अनु के परिजनों के साथ मारपीट भी की, इससे परेशान होकर अन्नू का परिवार मोहल्ले का मकान बेचकर दूसरी जगह रहने लगा लेकिन बंटी ने अन्नू का पीछा नहीं छोड़ा। इस बीच अन्नू की शादी तय हो गई जब यह बात जब बंटी को पता चली तो ने इस घटना को अंजाम दे दिया। एडिशनल डीसीपी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।