Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

बॉबी कटारिया के खिलाफ एनिमल एक्टिविस्ट प्रीति दुबे और कई परिवारों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप,बॉबी कटारिया ने कहा जो चाहो लिख दो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सोशल मीडिया पर गरीबों का मसीहा बनकर चंदा मांगने वाले बॉबी कटारिया पर मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनीमल यूनिट 2 की प्रतिनिधि प्रीति दुबे और कई परिवारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। प्रीति दुबे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपील करते हुए कहा की एक तरफ तो आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं. दूसरी तरफ आपकी पुलिस सोशल मीडिया पर फ्रॉड कर रहे बॉबी कटारिया जैसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती प्रीति दुबे ने कहा कि वह भी कटारिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक महिला का ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया है और बदनामी की गई है. फरीदाबाद के सेक्टर-10 की रहने वाली प्रीति दुबे ने बॉबी कटारिया से वीडियो हटाने के लिए भी कहा लेकिन बॉबी कटारिया ने कहा कि जो कुछ करना है कर लो वीडियो नहीं हटेगा। इस मामले में आरोपी पक्ष के बॉबी कटारिया से फोन पर बात की गई तो उसने पहले कहा कि आरोप तो गलत हैं फिर उसने कहा कि आप जो लिखना चाहों लिख दो और अगर आपको मिलना हो तो गुरुग्राम में आ जाऊं, फिर सारी बाते बताऊंगा।

उधर, इस मामले में सेक्टर -7 थाने के एसएचओ अमन का कहना हैं कि प्रीती दुबे ने एक शिकायत दी हैं जो वीडियो वायरल कर उसे बदनाम करने की कोशिश आरोपी बॉबी कटारिया ने की हैं, उनकी दी गई दरखास्त को साइबर सेल में भेज दी गई हैं जांच के लिए। वहां पर इस बारे में आगे की कार्रवाई की जारी हैं। प्रीति दुबे ने पुलिस में शिकायत करने के साथ-साथ विजिलेंस विभाग को भी शिकायत की है और वीडियो हटाने के साथ-साथ बॉबी कटारिया का फेसबुक पेज और युवा एकता फाउंडेशन एनजीओ पर बैन लगाने की मांग की है इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोएडा के रहने वाले एक दंपत्ति भी आए नोएडा के रहने वाले प्रमोद नाम की व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे के इलाज के लिए बोबी कटारिया के पास हो गए तो बॉबी कटारिया ने उन्हें वीडियो बनाने के लिए बोला और रोने का नाटक करने के लिए कहा प्रमोद ने बताया कि उनके बेटे के इलाज के नाम पर बॉबी कटारिया ने करीब साढे 3 लाख रूपये इकट्ठे किए जबकि उनको सिर्फ 75 हजार दिए। प्रमोद और उनकी पत्नी ने बताया कि बॉबी कटारिया से जब उन्होंने बाकी पैसे मांगे तो बॉबी कटारिया ने कहा कि जब इलाज नहीं करा सकते तो बच्चे क्यों पैदा करते हो।



वही, फरीदाबाद के रहने वाले जगदीश गर्ग ने कहा कि उनकी बेटी निकिता के इलाज के नाम पर बॉबी कटारिया ने करीब 20 लाख का चंदा इकट्ठा किया लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया। जगदीश गर्ग ने कहा कि बॉबी कटारिया और उनके फाउंडेशन पर सरकार को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए और गरीबों की मदद करने वाले लोगों को उसको चंदा देना बंद करना होगा क्योंकि बॉबी कटारिया चंदा लेने के नाम पर अय्याशी करता है। प्रीति दुबे अब तक 5000 से ज्यादा जानवरों का इलाज करा चुकी हैं और उनका कहना है कि अगर पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की तो वह महिला आयोग के सामने मामला लेकर जाएंगी।

Related posts

फरीदाबाद : नगर निगम प्रशासन ने सैनिक कालोनी में आज चूहे फ्लैटों पर जमकर बरसायें हथोड़े, 60 फ्लैटों को तोडा, सर्दियों में लोग हुए बेघर।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्रीन फिल्ड इलाके से साइकिलों को चोरी करने वाला नाबालिग चोर अरेस्ट,16 साइकिलें बरामद

Ajit Sinha

भ्रष्टाचार के मामले में लाइसेंस क्लर्क को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!