अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी के एनएच-5 में एक खुले मेनहोल में एक मासूम बच्चा के गिरने के कारण पूरे इलाके में हड़कंप बच गया। फरिश्ता बन कर आए एक शख्स उसे मेनहोल से निकाला और उस मासूम बच्चे की जान बच गई। ये सीसीटीवी फुटेज बेशक 10 दिन पुरानी हैं, पर देख कर हर किसी दिल दहल जाता हैं । ये घटना फरीदाबाद नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से घटित हुई, इससे पहले एक जानलेवा घटना सेक्टर-56 में घटित हुई थी, जिसमें एक 26 वर्षीय लड़के की मेनहोल में गिरने की वजह से मौत हो गई थी।
मेनहोल में गिरते हुए मासूम बच्चा नवीन की ये तस्वीर एनआईटी के एनएच -5 की हिस्सेंट हट कॉलोनी की हैं, ये वीडियो लगभग 10 दिन पुरानी हैं, पर जिसने भी इस वीडियो को देखा उसकी तो थोड़ी देर के लिए सांसे अटक गई और कहने लगे ,
बच्चे के माता -पिता के ऊपर क्या गुजरा होगा। मासूम बच्चे नवीन की नानी कुसुम की माने तो, वह मेन रोड के किनारे रेहड़ी पर दूकान लगाती हैं, उसकी बेटी घरों में सफाई का काम करती, दामाद गांव में रहता हैं ये बच्चा उसी के पास रहता हैं, लगभग 10 पूर्व मेरा चार वर्षीय नाती नवीन रोजाना की तरह इस रास्ते से गुजर रहा था, और वह खुले मेनहोल में गिर गया। और बच्चा मेनहोल के अंदर जोर जोर से रोने लगा।
इसके बाद कमल जीत कौर का कहना हैं कि वह बाथरूप में कपडे धो रही कि जैसे ही वह बाहर की तरफ आई तो उन्हें बच्चे की रोने की आवाजे सुनाई दी, जब वह पहली मंजिल से नीचे की तरफ सड़क पर देखा तो, उनकी नजर खुले मेनहोल पर पड़ी और देखा कि बच्चा मेनहोल में गिरा पड़ा हैं और वह चिल्ला रहा हैं,इसी दौरान इसी रास्ते से एक शख्स अपने स्कूटी से गुजर रहा था
जिसकों उन्होनें जोर जोर से आवाजें लगाईं और फिर वह शख्स अपनी स्कूटी वही छोड़ कर दौड़ता हुआ मेनहोल के निकट आया और बच्चे को हाथ पकड़ कर ऊपर की तरफ खींच लिया और उसकी जान बच गई। इस बारे में नोनी धवन का कहना हैं कि वह इस रास्ते से गुजर रहा था, तभी मैंने बच्चे की रोने की आवाजे सुनाई दी, फिर ऊपर वाली एक महिला ने मेनहोल से बच्चे को निकालों,
उसमें गिर गया हैं .उनकी आवाजों को सुन कर वह दौड़ता हुआ मेनहोल के पास आया और बच्चे की हाथ दोनों ऊपर की तरफ थे , जिसे पकड़ कर ऊपर की तरफ खींच लिया। पूछने पर उसने बताया कि मेनहोल में बच्चे के शरीर का आधा हिस्सा दलदल के नीचे था और उसका दोनों हाथ ऊपर की तरफ था , और उसने उसके हाथों को पकड़ कर ऊपर की तरफ खींच लिया। थोड़ी और ज्यादा देर हो जाती तो, और बड़ा हादसा हो सकता था।