अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ग्रीन फिल्ड कालोनी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर आज प्रात कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मंदिर के संरक्षण व आरडब्लूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना, उनकी धर्मपत्नी किरण भड़ाना, पुत्रवधु रशिम व नेहा भड़ाना के सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
संरक्षक वीरेंद्र भड़ाना का कहना हैं कि आज से श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, ग्रीन फिल्ड कालोनी में श्री मद भागवत कथा की शुरुआत की गई हैं। इस आयोजन की शुरुआत में कलश यात्रा निकाली गई हैं। आज सांय 4 बजे से लेकर 7 बजे तक कथा वाचक पंडित इंद्रमणि त्रिपाठी ने अपने अमृतमय शब्दों में कथा उपस्थित भक्तों को सुनाया। यह श्री मद भागवत कथा आगामी 30 तारीख तक चलेगी। इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर के पदाधिकारी जग्रनाथ खेड़ा, विनोद सहगल, अमिल पाल, प्राणनाथ शर्मा, दीपक नंदी, श्याम कपूर ,अशोक त्रेहन अहम भूमिका निभा रहे हैं।