Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ हरियाणा

एंटी करप्शन ब्यूरो, करनाल ने मुकदमा में फरार आरोपित कृष्ण कुमार को गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर लिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो, करनाल द्वारा रविवार को मुकदमा में फरार आरोपित कृष्ण कुमार निवासी  मकान न. 252-सी बसंत विहार नरवाना, जिला जींद को उसके विरूद्ध पूर्ण साक्ष्य/तथ्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आज आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामला यह था कि प्रशासकीय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो,  करनाल द्वारा जांच अमल में लाई गई। जांच में आरोप था कि आरोपित कृष्ण कुमार बाला शिक्षा समिति सुन्दरपुरा नरवाना जिला जींद में खजांची के पद पर नियुक्त था,

उसने समिति के प्रधान सुशील, उप प्रधान राजकुमार, प्रबन्धक सतपाल, सदस्य सुरेश कुमार के साथ मिलकर पंचकूला की प्रथम निरीक्षण कमेटी के अधिकारियों को धोखे में रखकर श्री बाला जी शिक्षा समिति सुन्दरपुरा स्कूल का भवन जो धरातल पर मौजूद ही नहीं था,के बजाय न्यू भारत सीनियर सैकण्डरी स्कूल, धरौदी के भवन का श्री बाला जी शिक्षा समिति, सुन्दरपुरा दिखाकर योजना के तहत निरीक्षण करवाया गया तथा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, झूठे अंडरटेकिंग व शपथ-पत्र श्री बाला जी शिक्षा समिति सुन्दरपुरा के नाम से कार्यालय Directorate of Medical Education and Research(DMER) पंचकूला में प्रस्तुत किए गए इस प्रकार बालाजी शिक्षा समिति के प्रधान, उप प्रधान, प्रबन्धक, खंजाची व सदस्य द्वारा संस्था के नाम गलत तरीके से LOI/LOP (letter of intent/letter of permission) जारी करवाया गया। इस सम्बन्ध में मुकदमा न. 8 दिनांक 2.5.2022 धारा 177, 181, 417, 467, 468, 471 भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल में दर्ज किया गया था। इस मुकदमा  में श्री बाला जी शिक्षा समिति सुन्दरपुरा के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी अभी बकाया है।

Related posts

पीड़ित 14 घंटे से पहले कर सकते है साइबर क्राइम में शिकायत, बैंक भी ज़िम्मेदारी लें, तभी होंगी त्वरित कार्रवाई – एडीजीपी

Ajit Sinha

DHBVN ने 10 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) के तबादले एंव नियुक्ति आदेश जारी किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

चंडीगढ़: भाजपा का एक ही सपना- सशक्त हो भारत अपना : धनखड़

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x