Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किए गए तीनों शार्प शूटरों को हथियारों का खेप मुहैया करने वाला फरीदाबाद का निकला,अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:अपराध शाखा, सेक्टर -31 ने आज सूबे गुर्जर गैंग के कुख्यात शार्प शूटरों को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपित को नेशनल हाइवे-मोड़, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया हैं। आरोपित का नाम विवेक निवासी गोठड़ा,गांव मोहब्ताबाद,थाना धौज, फरीदाबाद हैं। इस आरोपित को पुलिस ने कल वीरवार को गिरफ्तार किया था। 

अपराध शाखा  ,सेक्टर -39 के इंचार्ज राजकुमार ने बीते 6 अक्टूबर को सूबे गुर्जर गैंग के 3 शार्प शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए तीनों शार्प शूटरों के नाम राजेश फौजी निवासी राजीव कालोनी, नाहरपुर रूपा,गुरुग्राम,कमल उर्फ़ कमली उर्फ़ निवासी गांव बढ़ा ,जिला गुरुग्राम  व अमन निवासी मुंडिया कलां जिला लुधियाना पंजाब हाल EWS फ्लैट्स नजदीक टाटा प्रिवंती गुरुग्राम हैं।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन शार्प शूटरों के पास से 2 अंग्रेजी पिस्तौल,2 रिवाल्वर 1 देशी कट्टा, 110 जिन्दा कारतूस, 1 पिठ्ठू बैग , 1 मोटर साइकिल और घटना स्थल से खाली खोल बरामद किए हैं। इस सभी हथियारों को इन शूटरों को   मुहैया कराने वाले विवेक निवासी गोठड़ा , गांव मोहब्ताबाद, थाना धौज,फरीदाबाद का हैं जिसे आज अपराध शाखा , सेक्टर -31 के इंचार्ज नवीन कुमार गिरफ्तार किया हैं।    

Related posts

आईएसबीटी के लिए चिन्हित 15 एकड़ लैंड का अगले दो दिनों के भीतर नक्शा तैयार करे राजस्व विभाग : डीसी

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज, मामला दर्ज नहीं करने वाले कैंट थाने के एसएचओ को सस्पेंड किया

Ajit Sinha

गुरुग्राम : फैशन एक्स की मॉडलों ने मिलेनियम सिटी में दिखाया जलवा, ब्यूटी कांटेस्ट के फाइनल ऑडिशन में कई राज्यों से पहुंची मॉडल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!