अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:पुलिस कमिश्नर के. के राव ने कहा कि अगले दो दिनों के अंदर आर्म्स लाइसेंस धारी अपने -अपने आर्म्स को नजदीक के थानों में जाम कराए ऐसा न करने वाले पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ताकि जिले में भय मुक्त विधानसभा चुनाव कराया जा सकें।
पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने कहा कि विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका हैं और आगामी 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना हैं। इस चुनाव को भय मुक्त तरीके से कराने की दिशा में फरीदाबाद पुलिस अग्रसर हैं। इसी क्रम में सभी आर्म्स लायसेंस धारकों से अपील हैं कि वह अपने -अपने आर्म्स को अगले दो दिनों में नजदीक के थानों में जमा कराए, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।