अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि गैर कानूनी तरीके से विदेशों में भेजने वाले और कबूतरबाजी में विभिन्न जिलों में दर्ज 28 मामलों के 27 आरोपी एजेंटो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 35 लाख 33 हजार रुपए बरामद किये है। विज ने कहा कि सरकार द्वारा गठित एसआईटी गत वर्षो में दर्ज मामलों की भी जांच कर रही है। इसके तहत वर्ष 2018-19 में कुछ एजेंटों द्वारा हरियाणा के नौजवानों को अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका भेजा गया, जहाँ उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया और जेल में डाल दिया। इसके काफी समय तक जेल मेें रहने के बाद अमेरिका सरकार ने उन्हें वापिस भारत डिपोर्ट कर दिया गया।
इनकी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार के आदेश पर पुलिस द्वारा ऐसे एजेंटों के खिलाफ कबूतरबाजी के 254 अभियोग दर्ज किये। इसके अलावा कबूतरबाजी के 156 नए मामले दर्ज किये है, इन सभी मामलों की जांच यही एसआईटी कर रही है। एसआईटी प्रमुख श्रीमती भारती अरोड़ा ने बताया की इससे पहले इसी माह 8 जून तक 11 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है,जिसके बाद गिरफ्तार किये गए आरोपियों की कुल संख्या 27 हो गई है। उनके कब्जा से कुल 35 लाख 33 हजार रूपये की जनसम्पति बरामद करके एक बड़ी सफलता हासिल की है तथा आरोपियों के खिलाफ एमीग्रेशन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर धरपकड़ लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि करनाल में 12 अभियोगों में वांछित आरोपी औम प्रकाश को गिरफतार करके उसके कब्जा से 1 लाख 90 हजार रूपये बरामद किए है। ओम प्रकाश प्रदेश के अनेक युवाओं को कबूतरबाजी के तहत विदेशों में भेज चुके है। इनके खिलाफ मानव तस्करी का भी आरोप है और ऐसी धाराओं के तहत मामला दर्ज है। इसी प्रकार 5 अभियोगों में लंबे समय से वांछित दीपक नरवाल को पानीपत में गिरफतार कर उसके कब्जा से 1 लाख 48 हजार रूपये बरामद किए है। श्रीमती अरोड़ा ने बताया कि अभियोगों में वाछित आरोपी सोमनाथ गाबा को निगदू जिला करनाल में गिरफतार करके उसके कब्जा से 22 लाख 50 हजार रूपये बरामद किए है। ऐसी ही आरोपी अमित वशिष्ठ को मधुबन, रविन्द्र कुमार व हरदीप पुत्र बैयन्त वासी कबूलपुर से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार आरोपी राम सिंह, सुबे सिंह, जगदीष, अमित, राजेन्द्र, विक्रम भिवानी, बलवान सिंह पानीपत तथा महेश अम्बाला, किरण पत्नी सिन्द्रपाल जालन्धर पंजाब, अमन वर्मा जगराव पंजाब, सुखदीप सिंह, राममेहर पुत्र सुखबीर वासी दादूपर तथा विशाल पुत्र श्री राजबीर वासी भादड़ जिला पानीपत को गिरफतार किया गया है और बड़ी राशि जब्त की है।