अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:दीपावली के दिन गांव कासन की ढाणी में पूर्व सरपंच के घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर के चार लोगों को मौत के घाट उतारने व दो को घायल करने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपितों को अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं। अब तक 3 नाबालिग आरोपितों सहित इस मामले में कुल 10 आरोपितों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। इस वारदात के मास्टरमाइंड ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए के इस हत्याकांड के मुख्य सरगना के साथ मिलकर रची थी हत्याकांड की साजिश तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था अन्जाम। इस हत्याकांड का मुख्य सरगना हत्या, हत्या का प्रयास व लूट की दो दर्जन से भी अधिक वारदातों को दे चुका है अन्जाम। अब तक इस मामले में कुल 10 आरोपितों को गुरुग्राम पुलिस टीम द्वारा अरेस्ट किया जा चुका है, जिनके कब्जा से 1 ईको गाङी, 4 मोबाइल फोन,1 कैन्टर की चाबी तथा 2 देशी कट्टे , 1 पिस्टल ,7 जिन्दा कारतूस, 5 ख़ाली खोल व1 मोटर साइकिल (HF DELUX) पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए है ।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 4 अक्टूबर -2021 को समय लगभग 8:45 पीएम पर थाना सेक्टर-7, आईएमटी,मानेसर,गुरुग्राम की पुलिस टीम को टेलीफोन पर एक सूचना गांव कासन की ढाणी में पूर्व सरपंच गोपाल के मकान पर 5-6 लोगों को गोली मार देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इस प्राप्त सूचना पर थाना सेक्टर-7 आई.एम.टी. मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम तुरंत गांव कासन की ढाणी में पूर्व सरपंच गोपाल के मकान पर पहुंच गई जहां पर विमला देवी पत्नी स्वर्गीय पूर्व सरपंच गोपाल हाजिर मिली है जिसने बतलाया कि उसके लड़को व उसके भाई इत्यादि को गोलियां मारी गई है जिन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम अस्पताल में ले गए हैं और इस घटना के बारे में इसके लड़के या इसका भाई इत्यादि आपको लिखित शिकायत देकर बतलाएगें। पुलिस टीम ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए सीन ऑफ क्राइम टीम, एफएसएल व फिंगर प्रिंट पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। इस वारदात में गोलियां लगने के कारण घायल हुए व्यक्तियों के संबंध में थाना से सूचना प्राप्त हुई कि सभी घायल व्यक्ति मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में दाखिल है। जिस सूचना पर आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस टीम मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम पहुंची और डॉक्टरों से घायल व्यक्तियों प्रवीण, निवासी साकरोड़ जिला भिवानी, बलरामपुर, निवासी ग्राम कासन जिला गुरुग्राम, राजेश कुमार ,निवासी कासन जिला गुरुग्राम, सोनू, निवासी कासन जिला गुरुग्राम, यश चौहान, निवासी कासन व विकास,निवासी कासन, जिला गुरुग्राम के रुक्का डाक्टरी व MLR प्राप्त किए। डॉक्टरों विकास की मौत होने तथा घायल राजेश कुमार को FIT FOR STATEMENT बतलाया तथा बाकि सभी घायलों को UNFIT FOR STATEMENT बतलाया। मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन राजेश कुमार, निवासी गांव कासन थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर जिला, गुरुग्राम उम्र 46 वर्ष ने गत 05 अक्टूबर -2021 को पुलिस टीम को बतलाया कि उसकी बड़ी बहन गांव कासन में पूर्व सरपंच गोपाल के साथ शादीशुदा है, जिसके दो लड़के बलराम व सोहनपाल उर्फ सोनू है जिनकी वर्ष-2007 से योगेंद्र उर्फ रिंकू, निवासी कासन के साथ पुरानी रंजिश चल रही है,क्योंकि बलराम व सोनू ने वर्ष 2007 में योगेंद्र उर्फ रिंकू के भाई मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस केस में बलराम व सोहनलाल की अदालत से सजा हो गई थी, जो अब लगभग 7-8 साल से जमानत पर घर पर रह रहे थे गत 04 अक्टूबर-2021 को दीपावली का त्यौहार था यह समय करीब 8 पीएम पर अपनी बहन के घर अपने लड़के विकास राघव उम्र 21 साल के साथ मिलने के लिए गया था। यह अपने भांजे बलराम, सोहनलाल व बलराम की बुआ का लड़का प्रवीण निवासी साकरोड़ भिवानी के साथ अंदर कमरे में बैठ गए उस के लड़का विकास बलराम के लड़के यश उम्र 8 साल के साथ बाहर आंगन में दीपावली मना रहा था तभी कुछ समय बाद 5-6 नौजवान लड़के अपने हाथ में पिस्टल व हथियार लेकर सीधे गेट के अंदर घुसकर अंधाधुंध गोली चलाने लगे। इसके लड़के विकास के ऊपर काफी गोलियां चला दी व यश को भी गोली मारी फिर ये हथियारबंद लड़के इनके कमरे की तरफ आए और कमरे के दरवाजे की जाली में खिड़की के शीशे से इस पर, बलराम, सोहनलाल, प्रवीण पर जान से मारने की नियत से गोली मारी। इन सभी को गोलियां लगी फिर उन्होंने बचाओ-बचाओ का शोर किया तो वे सभी बदमाश मौके से भाग गए फिर उसने खुद अपनी गाड़ी चलाकर अपने लड़के विकास को लेकर मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में दाखिल करा दिया व खुद भी इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल हो गया बाद में बलराम, सोहनपाल, यश व प्रवीण भी मैदांता अस्पताल में आकर इलाज के लिए दाखिल हो गए। ईलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके लड़के विकास को मृत घोषित कर दिया। इस कथनों पर मुकदमा नंबर – 311, गत 5 नवम्बर -2021, भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 302, 307, 452 IPC व 25(1B)(A) A.ACT थाना सेक्टर-7 आईएमटी. मानेसर में दर्ज किया गया। इस मुकदमे में तत्परता से कार्रवाई करते हुए निरीक्षक यशवंत सिंह, प्रबंधक थाना सेक्टर-7 आई.एम.टी. मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने मुकदमे के मृतक विकास, निवासी गांव कासन जिला गुरुग्राम, सोहन पाल उर्फ सोनू सिंह निवासी गांव कासन जिला गुरुग्राम की गत 5 नवम्बर -2021 को पोस्टमार्टम (174 CRPC की कार्रवाई ) की गई तथा उसके उपरान्त मृतक प्रवीण निवासी गांव सातरोड जिला भिवानी का पोस्टमार्टम (174 CRPC की कार्रवाई ) गत 7 नवम्बर -2021 को कराई गई व मुकदमे में धारा 429, 449, 459, 120B भा.द.स. जोडी गई। उपरोक्त मुकदमे में तत्परता से कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक संजीव कुमार, अपराध शाखा सेक्टर-31, गुरुग्राम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त मुकदमे में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पनाह (ठहराने का प्रबंध) देने वाले दो आरोपियों को गत 10 नवम्बर -2021 को गाँव कासन से अरेस्ट करने में बड़ी सफलता हासिल की।