अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : साइबर ठगी के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने आज एक अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए आरोपियों के पास से साढ़े नौ लाख रूपए नगद , एक लेपटॉप, 9 मोबाइल फोन , 40 सिम कार्ड व जेवरात बरामद किए हैं। इन पांच आरोपियों में से 2 आरोपी सिम बेचने वाला वेंडर हैं। यह खुलासा आज अतिरक्त डीसीपी, नार्थ डिस्टिक्ट हरेंद्र कुमार सिंह ने किए हैं।
डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह का कहना हैं कि सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं जिनके नाम विकास झा निवासी टैगोर गार्डन, दिल्ली, उम्र 28 साल, अविनेश निवासी बिजनौर ,उत्तरप्रदेश ,उम्र 34 साल , अरुण कुमार निवासी जिला फिरोजाबाद , उत्तरप्रदेश , विशाल गुप्ता निवासी जिला फिरोजाबाद ,उम्र 22 साल व बंटू निवासी फिरोजाबाद , उत्तरप्रदेश ,उम्र 28 साल को गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से साढ़े नौ लाख नगद , एक लेपटॉप , 9 मोबाइल फोन, 40 सिम कार्ड व जेवरात बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों पर साइबर ठगी के तक़रीबन 8 मुकदमें दर्ज हैं।