अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना सेक्टर- 58 पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान नोएडा के गेझा गांव में कलेक्शन एजेंट से 12.67 लाख रुपये की लूट करने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ क़े बाद गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों को गोली लगने के बाद नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के 8.23 लाख रूपए ,दो तमंचा, पांच कारतूस , दो खोखा, बिना नंबर प्लेट की चोरी की पल्सर, चार मोबाइल फोन व एक बैग बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है.
मुठभेड़ क़े बाद राकेश और सुबोध राय को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया था जबकि इनके तीसरे साथी सूरज को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। दोनों घायल बदमाशों का इलाज के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इन बदमाशों ने दिल्ली के कोंडली में प्रवीण गर्ग की अग्रवाल ट्रेडर्स के नाम से रिफाइंड आयल की होलसेल की फर्म से कलेक्शन एजेंट सुखबीर सिंह गत 19 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर के पास तमंचा दिखाकर उनसे 12.66 लाख रुपये नकद, मोबाइल फोन व स्कूटी की चाबी लूट ली थी। घटना के बाद पीड़ित ने सेक्टर-39 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में लापरवाही बरतने पर सेक्टर-39 कोतवाली के एसएचओ रहे आजाद तोमर को सस्पेंड किया गया था।
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की पांच टीम लगाई गई है। पुलिस सीसीटीवी व सर्विलांस के आधार पर मामले की जांच कर रही थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे मुखबिर से सूचना मिली की तीनों बदमाश पल्सर पर सवार होकर सेक्टर-62 स्थित एनआइबी शिप्रा कट के पास से गुजर रहे हैं। सूचना पर सेक्टर-58 कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत व क्राइम ब्रांच प्रभारी शावेज खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखते बदमाश तेजी से बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकना का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश राकेश और सुबोध राय को पैर में गोली लगी है। जबकि बदमाश सूरज को घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कांबिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से लूट के 8.23 लाख, दो तमंचा, पांच कारतूस, दो खोखा, बिना नंबर प्लेट की चोरी की पल्सर, चार मोबाइल फोन व एक बैग बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाशों के गैंग ने 17 अगस्त को सेक्टर-62 से बाइक चोरी कर उसी से एजेंट के साथ लूट की थी। आरोपी राकेश के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, लूट, हत्या प्रयास, चोरी सहित अन्य धाराओं में 11 केस दर्ज हैं। सुबोध के खिलाफ भी 11 और सूरज पर तीन केस दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।