Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

बॉलीवुड फिल्म स्पेशल- 26 की तर्ज पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 70 लाख की ठगी के आरोपित अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद बॉलीवुड फिल्म स्पेशल- 26 की तर्ज पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार में नौकरी लगवाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक फर्जी अधिकारी को आज साइबर थाना बल्लभगढ़ ने आरोपित को अरेस्ट किया हैं। ये आरोपित फेसबुक पेज पर भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय में सरकारी नौकरी लगाने का विज्ञापन डालता था, आमजन द्वारा संपर्क करने पर उन्हें गृह मंत्रालय की अपनी फर्जी आईडी तथा टेस्ट का लिंक गृह मंत्रालय की फर्जी ईमेल से भेजता था। ये आरोपित ठगी से पैसों से खूब अय्यासी करता था और बिहार में प्रॉपर्टी और महंगी गाड़ियां खरीदी हुई हैं। 

एसीपी मोनिका ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते  हुए कहा कि अरेस्ट किए गए आरोपित  का नाम शुभम (28 वर्ष) है जो बिहार के आरा जिले का रहने वाला है और बोकारो तथा वाराणसी में रहता था। आरोपित बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। आरोपित ने बॉलीवुड फिल्म स्पेशल- 26 की तरह ही फरीदाबाद के रहने वाले मोहित तथा उसके जानकारों के साथ नौकरी के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी की थी। फिल्म में जिस प्रकार अक्षय कुमार सरकारी अधिकारी बनकर लाखों करोड़ों रुपए की ठगी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देता था। ठीक उसी प्रकार आरोपित  भी सरकारी अधिकारी बनकर भोले भाले लोगों को ठगता है। साइबर पुलिस स्टेशन में 2 अक्टूबर 2022 को धोखाधड़ी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें डीसीपी क्राइम नीतीश कुमार अग्रवाल ने इस मामले में आरोपितों  की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए थे जिसके पश्चात एसीपी मोनिका के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप- निरीक्षक बाबू राम, धर्मेंद्र, हवलदार देवेंद्र, वीरपाल, सिपाही अंजू, कर्मवीर, रजनीश तथा सागर का नाम शामिल था। साइबर टीम ने आज साइबर तकनीक की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए 7 अक्टूबर को आरोपित को रांची से अरेस्ट कर लिया। आरोपित को अदालत में पेश करके 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित  ने वारदात को अंजाम देने से पहले मंत्रालय के बाहर का सारा इलाका अच्छी तरह से देखा और फेसबुक पर अपनी यश बंसल के नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है जिसपे उसने जॉब्स इन देल्ही नाम से फर्जी पेज बना रखा था। जिसपर उसने गृह मंत्रालय में क्लर्क के पद पर के लिए विज्ञापन डाला। फेसबुक पर विज्ञापन देखकर पिछले वर्ष 2021 में फरीदाबाद के रहने वाले मोहित ने उसके फेसबुक पेज पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया जिसमें आरोपित  ने अपने आप को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताया। आरोपित  ने मोहित को विश्वास दिलाने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके गृह मंत्रालय के फर्जी लैंडलाइन नंबर से मोहित को फोन किया तथा एक फर्जी ईमेल आईडी गृह मंत्रालय की एक फर्जी ईमेल आईडी से मोहित को अपना आईडी कार्ड तथा भर्ती के लिए टेस्ट का लिंक मोहित की मेल आईडी पर भेजा जिससे मोहित को विश्वास हो गया कि यह गृह मंत्रालय की ऑफिशियल ईमेल आईडी है तथा आरोपित सच में गृह मंत्रालय में कार्य करता है। इसके पश्चात आरोपित ने किराए की एक इनोवा गाड़ी हायर की और मोहित के सामने दबदबा जमाने के लिए उसे दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर मिला जिसके पश्चात उसने मोहित को पहले कुछ लोगों को गृह मंत्रालय में भर्ती करवाए गए फर्जी दस्तावेज दिखाए जिससे मोहित का उसके ऊपर विश्वास और पक्का हो गया। मोहित ने अपने कुछ दोस्तों व रिश्तेदारों को इसके बारे में बताया जिसके पश्चात वह भी आरोपित  के झांसे में आ गए। जिसके पश्चात आरोपित  ने अलग-अलग बैंक खातों में मोहित व उसके जानकारों से क्लर्क के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपए डलवा लिए। इसके पश्चात आरोपित ने बताया कि उनकी नौकरी पक्की हो चुकी है। उसने मोहित व उसके जानकारों के फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, आईडी कार्ड तथा सैलरी स्लिप तैयार करके उसे मोहित को व्हाट्सएप पर भेज दिए तथा इसके पश्चात उसने दिल्ली में जगह बदल बदल कर अलग अलग समय बार 10 लाख रुपए कैश ले लिए। आरोपित ने ठगी की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपित ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया जिससे मोहित को शक हुआ और उसने थाने में इसकी शिकायत दी जिसके पश्चात पुलिस ने कार्रवाई  करते हुए आरोपित को अरेस्ट कर लिया। आरोपित के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 2 एटीएम, 50 हजार रुपए नकद बरामद किए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नई दिल्ली से बीकॉम की पढ़ाई की है। आरोपित ठगी से कमाए गए पैसों से खूब अय्याशी करता था। और  बिहार में प्रॉपर्टी तथा महंगी गाड़ियां खरीद रखी थी जिसकी अभी जांच की जा रही है। और  हवाई जहाज से सफर करता था तथा महंगे महंगे होटलों में रुकता था। आरोपित अपने दोस्तों के जन्मदिन पर लाखों रुपए उड़ा देता था और महंगे मॉल्स में शॉपिंग करता था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपित  को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। 

Related posts

फरीदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के स्वच्छता के कार्यक्रम में,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश सुनने वालों की संख्या काफ़ी कम थी।

Ajit Sinha

आई और अच्छी खबर: फरीदाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव केस 33 से घट कर कुल 17 रह गई हैं, गिरावट का सिलसिला जारी: डा. राम भगत

Ajit Sinha

पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका शातिर लुटेरा आकाश मुठभेड़ के बाद घायल- अरेस्ट

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x