Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद हरियाणा

कुख्यात व 50000 के इनामी बदमशा विकास को किया गिरफ्तार, संदीप उर्फ़ काला को पुलिस हिरासत से भगाने का हैं आरोप। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद;एसटीएफ ,रोहतक की टीम ने आज एक 50000 रूपए के  ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए इस बदमाश पर हत्या, हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा डालने व डकैती डालने के तक़रीबन 8 मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से फरीदाबाद के धौज थाने में एक मुकदमा व दो मुकदमें डबुआ थाने में दर्ज हैं,यह वहीँ बदमाश हैं जोकि पुलिस बस पर अंधाधुंध फायरिंग करके फ़रवरी माह में कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ़ काला को छुड़ा ले गया था।   

पुलिस के मुताबिक 1 व 2 फ़रवरी 2020 को कुख्यात बदमाश विकास उर्फ़ मीता उर्फ़ पहलवान निवासी मदीना ,जिला सोनीपत ने मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप @ काला निवासी गांव जठेरी, सोनीपत को फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर पुलिस पार्टी फायरिंग करके इस लिए छुङवाया। क्योंकि आरोपी को राम निवास @ कल्लू निवासी बुसाना गोहाना की हत्या करवानी थी जिसके साथ आरोपी  विकास की पुरानी रंजिश चल रही है। पुलिस की माने तो पूछताछ में आरोपी विकास उर्फ़ मीता उर्फ़ पहलवान ने 8 संगीन वारदातों को करना कबूल किया हैं। उसने पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2017 में अपने साथियों के साथ मिलकर गांव  मदीना जिला सोनीपत में *राकेश @ राका निवासी मदीना* की गोली मार कर हत्या की थी और इस संबंध में *मुकदमा नं. 259 दिनाक 10 अक्टूबर 2017, भारतीय दंड सहिंता की धारा 302,34 व आर्म एक्ट, थाना बरौदा जिला सोनीपत* में दर्ज है और  इस केस में आरोपी विकास अब तक फरार था और आरोपी उपरोक्त मुकदमा में अदालत से उद्घोषित अपराधी भी है।

इसके बाद कुख्यात अपराधी विकास उर्फ़ मीता उर्फ़ पहलवान ने वर्ष नवम्बर 2016 में अपने साथियों के साथ मिल कर गांव दादरी तोए, जिला झज्जर में राजेंद्र निवासी  दादरी तोये* की गोली मार कर हत्या की थी और  इस संबंध में *मुकदमा नंबर -1044, दिनांक 20 नवम्बर 2016, भारतीय दंड सहिंता की  धारा 148/149/302/120 बी व आर्म एक्ट के तहत  थाना सदर झज्जर* में दर्ज है और इस केस में आरोपी विकास अब तक फरार था । पुलिस के अनुसार मई 2016 में कुख्यात अपराधी विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर  चाँद निवासी सिसाना की दुकान अनाज मंडी खरखौदा में गांव जठेडी, जिला सोनीपत  के एक व्यक्ति  को  जान से मारने की  नियत से गोली मारी।  इस संबंध में *मुकदमा नं. 189, दिनाक 19. मई 2016, भारतीय दंड सहिंता की  धारा 307/34 व आर्म एक्ट, थाना खरखौदा, जिला सोनीपत* में दर्ज है और  इस केस में भी आरोपी विकास अब तक फरार था। इसके अलावा फरवरी 2017 में आरोपी विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनारिया जेल रोहतक पर *राम निवास @ कल्लू निवासी बुसाना, गोहाना* को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी और  इस संबंध में मुकदमा नंबर -39, दिनाक 20 नवम्बर 2016, भारतीय दंड सहिंता की  धारा 307/120-बी  व आर्म एक्ट के तहत  थाना शिवाजी कॉलोनी, जिला रोहतक* में दर्ज है और इस केस में भी कुख्यात  अपराधी  विकास अब तक फरार था ।



पुलिस की माने तो सन् 2016 में आरोपी विकास ने अपने साथी के साथ मिलकर M2K शॉपिंग मॉल रोहिणी दिल्ली के नजदीक  मैन रोड पर गाड़ी में कहासुनी होने के कारण अपने ही साथी मोनू निवासी सोनीपत को जान से मारने की नियत से गोली मारी थी और इस मुकदमे में आरोपी विकास अब तक फरार था। इसके अतिरिक्त फरवरी 2020 में आरोपी विकास ने अपने साथियों के जिला फरीदाबाद में प्रिजन वैन पर  गोलियां चलाकर पुलिस हिरासत से *मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप @ काला निवासी  जठेरी सोनीपत* को छुड़वाया था।  इस संबंध में *मुकदमा नं.25 दिनाक 1 फ़रवरी 2020 को भारतीय  दंड सहिंता की धारा 186/332/353/307/34 व आर्म एक्ट थाना धौज जिला  फरीदाबाद* मे दर्ज है। इस केस में आरोपी विकास फरार था। इसके अलावा फरवरी 2020 में पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव पाली जिला फरीदाबाद से अजीत नामक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी गाड़ी छीन कर भाग गए थे। इस संबंध में *मुकदमा नं. 69,दिनाक 1.फ़रवरी 2020 भारतीय दंड सहिंता की धारा 307/395/ 397  थाना डबुआ जिला फरीदाबाद* मे दर्ज है। जिसमें भी आरोपी विकास फरार था। इसके बाद फरवरी 2020 में पुलिस मुठभेड़ में आरोपी विकास अपने साथियों के साथ चकमा देकर  भाग गया था।  इस संबंध में *मुकदमा नं. 68, दिनाक 1 फ़रवरी 2020  भारतीय दंड सहिंता की धारा 148/149/224/225/307/333/353 व आर्म एक्ट थाना डबुआ जिला फरीदाबाद।* मे  दर्ज है जिनमें आरोपी विकास  फरार था।

Related posts

फरीदाबाद : श्री सनातन धरम ने कहा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल को टिकट मिली तो भाजपा सरकार का करेंगे बहिष्कार : महंत स्वरूप बिहारी

Ajit Sinha

एएसआई से जिला अटॉर्नी 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए हरियाणा स्टेट विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ किया अरेस्ट

Ajit Sinha

ग्रीन फिल्ड कालोनी में घटिया राजनितिक की भेंट चढ़ी सेनिटाइज का कार्य, फायर बिग्रेड की गाडी 3 घंटो से ख़राब खड़ी है।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!