Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

कार में सवारी को बिठा कर लूटने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किए हैं, इनके कब्जे से एक कार व ऑटो बरामद।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा ,सेक्टर -31 ने आज ऑटो में सवारी को बिठा को मारपीट कर लूटने वाले के मामले में दो शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से एक ऑटो व एक कार बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं  के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने सीपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए। 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रजनीश कुमार निवासी मकान न. 850ए/35 जनता कॉलोनी, रोहतक हाल हंस इन्कलेव, गुरुग्राम  ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह बीते 28 नवम्बर को समय करीब 9.45 बजे रात को एक सी.एन.जी. ऑटो में कादीपुर चौक से राजीव चौक के लिए बैठा था व  सी.एन.जी. ऑटो चालक  ने उसे  राजीव चौक पर उतार दिया। जब यह ऑटो से उतरा तो उसी समय ऑटो चालक ने उससे  पूछा कि कहाँ जाओगे तो उसने  कहा  कि दिल्ली। जिस पर ऑटो ने राजीव चौक पर पहले से खङी एक स्विफ्ट डिजायर कार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह मेरा साथी है। जिसके कहने पर वह  उस कार में बैठ गया। तभी ऑटो चालक अपना ऑटो छोङ कर बोला कि वह भी दिल्ली जाएगा और वह भी कार में बैठ गया। कुछ देर चलने के बाद कार चालक ने कार को सोहना की तरफ मोङ दिया। जब उसने  कहा कि ईधर कहां जा रहे हो तो उसके साथ कार में बैठे ऑटो चालक ने कहा कि चुपचाप बैठा रह। धमकी देने के कारण वह  डर गया।



उसके बाद वे लोग उसे कार में बैठाकर सोहना तावङू रोङ पर ले जाकर उसे  कार से उतारा और पेचकस उसकी गर्दन पर रखकर धमकी दी और कहा जो कुछ भी है निकाल दे और उसे से उसका  मोबाईल फोन, पर्स, नगदी इत्यादि छीनकर वहां से भाग गए। उसके बाद वह  किसी से लिफ्ट लेकर अपने किराए के मकान पर आ गया। उनका कहना हैं कि इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में कानून की उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद उनकी टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधियों के नाम अजरुद्दीन उर्फ गुलाम निवासी गाँव चायसा, थाना हथीन, जिला पलवल व अजीज अहमद निवासी गाँव धीरंकी, थाना हथीन, जिला पलवल, हाल निवासी माल्वी नगर शेख सराय फेस-1, जगदम्बा कैम्प, दिल्ली हैं। पुलिस की माने तो पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं। इनके कब्जे से पुलिस एक ऑटो व एक कार बरामद किए हैं। 

Related posts

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र मटियाल के हत्याकांड में शामिल दो कुख्यात अपराधी अरेस्ट

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 40 करोड़ रूपए कीमत की10 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किए हैं। 

Ajit Sinha

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते एक निजी व्यक्ति को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Ajit Sinha
error: Content is protected !!