अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
प्रदेश में लॉकडाउन के बीच गौतमबुद्ध नगर में जिले में सभी शराब और बीयर की दुकानें खोलने का निर्देश दे दिए गए है। जिसके बाद नोएडा में शराब की दुकानें जैसे ही खुलीं तो लोगों की भीड़ शराब कि दुकानों टूट पड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ने लगी लोग मास्क लगाकर शराब की दुकानों पर जरूर पहुंच रहे थे, लेकिन लोगो के बीच शारीरिक दूरी नदारत नजर आ रही थी। हर कोई प्रयास कर रहा था कि स्टॉक खत्म होने से अपना स्टॉक पूरा कर ले।
आज से शराब की दुकानें खुलने लगी है। मंगलवार की सुबह शराब की दुकान खोलते ही दुकानों पर लंबी-लंबी लोगों की कतार लगनी शुरू हो गई है। लोग शराब और बियर खरीदने के लिए कतार में लगे हुए हैं। यह हाल नोएडा के सेक्टर-40 में स्थित अगाहपुर गांव का है। दादरी-बरौला मेन रोड पर स्थित शराब की दुकानों पर लोगों की कतार लगी हुई है। लोग शराब खरीदने के लिए शराब के ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नज़र आए। प्रदेश में लॉकडाउन का फ़ैसला करते वक्त सरकार की तरफ से आबकारी की दुकानें को बंद करने का कोई आदेश नहीं था। लेकिन पिछले कई दिनों से दुकानें बंद चल रही हैं जिसकी वजह से दुकानदारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी।आबकारी निरीक्षक अरविंद कहते कि शासन की तरफ से दुकानों को खोलने की परमीशन दी गई थी लेकिन इस परमीशन के अनुसार सुबह 10 से शाम 7 बजे तक कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जा सकेंगे।
सभी दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहना जाएगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मदिरा विक्रय की जाएगी। प्रत्येक दुकान पर सैनिटाइजर की उपलब्धता अनिवार्य होगी। लाइसेंस धारकों को भेजे गए संदेश में साफ किया गया है कि अभी बार और क्लब में शराब बेचने की अनुमति नहीं दी गई है। शराब की दुकानें खुलते ही लॉकडाउन तोड़ लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोग गाड़ियो में भर कर शराब ले जाते दिखाई दिए एक व्यक्ति कई बोतल खरीद रहे थे । सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन उल्लंघन का चालान काटने वाली पुलिस ठेके पर लोगों की कतार लगवाती नजर आई। नोएडा में शराब की कई दुकानें ऐसी भी थी, लोग मास्क लगाकर दुकानों पर शराब लेने पहुंच रहे हैं। लोग सरकार के इस कदम को ठीक बताने के साथ कोविड़ का पालन न करने पर इसे गलत बता रहे थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments