अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दीपावली आने से पूर्व प्रदूषण ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच गया है. नोएडा में ही है 267 और ग्रेटर नोएडा में 275 दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 31 अक्टूबर तक एक्यूआई 300 से अधिक हो सकता है इस बीच गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीएम ने अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक बुलाई और प्रदूषण रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ये तस्वीरें नोएडा शहर की जहाँ हवा की गति मंद पड़ते ही स्मॉग बढ़ना शुरू हो गया. शहर की आबोहवा में घुलते प्रदूषण के कण सांसों का संकट बढ़ा रहे हैं. आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम कई बदलाव के चरण से गुजर रहा है. ऐसे में दिवाली तक हवा की रफ्तार घट रही है. इससे प्रदूषण बढ़ने की संभावना है. शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रेड जोन के करीब पहुंच गया है. ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 275 और नोएडा का एक्यूआई 267 है. जबकि दो दिन पहले एक्यूआई येलो जोन में चल रहा था. बारिश और हवा का असर कम होने से ही एक्यूआई बढ़ना शुरू हो गया है. दिवाली नजदीक आते ही शहर में प्रदूषण की परेशानी फिर बढ़ने लगी है। गौतमबुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीएम ने अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक बुलाई और प्रदूषण रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में डीएम सुवास एल वाई ने कहा कि ने जनपद में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण रोकने एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर, उसे अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि जनपद औद्योगिक क्षेत्र होने तथा यहां अधिक यातायात होने के कारण पर्यावरण को लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी किसान द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने की घटनाएं एवं नगर क्षेत्रों में कूड़ा आदि जलाने की घटनाएं न हों इसके प्रयास अफसरों द्वारा किए जाएं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments