अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा, सेक्टर-31 और थाना आईएमटी की संयुक्त टीम ने आज आशीष उर्फ़ ढीलू हत्याकांड तीन आरोपितों को अरेस्ट किया हैं। आशीष की हत्या लूटपाट के नियत से की गई थी, शुरूआती दौर में ये ब्लाइंड मर्डर था। आशीष, उम्र 22 साल की लाश गत 21-22 की रात आईएमटी मानेसर के निकट खरकड़ी के पास मिली थी। ये खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गत 21/22 .मई 2022 की रात को गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना मिली कि आईएमटी मानेसर से खरकड़ी की तरफ जाने वाले रास्ते में एक शख्स की तेजधार हथियार से घायल कर, उसके साथ लूटपाट की गई है। इस सूचना पर थाना आईएमटी मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर अजय कुमार नामक शख्स ने बतलाया कि उसका छोटा भाई आशीष उर्फ ढ़ीलू गांव अलियर (ढाणा) से अपनी परचुन की दुकान से वापस आ रहा था तो कुछ अनजान व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से घायल करके उसके साथ लूटपाट की थी। घायल आशीष को पुलिस की सहायता से मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में दाखिल कराया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर में मुकदमा दर्ज किया गया था । इस मुकदमा में आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी सुभाष व अपराध शाखा, सेक्टर -31 आनन्द कुमार की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज आरोपित अनुभव (उम्र 20 वर्ष), विजय (उम्र 20 वर्ष) एवं रवि (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये प्राइवेट कंपनी में काम करते है और इन्होंने लूटपाट करने की नियत से मोटर साईकिल पर सवार मृतक शख्स (आशीष) को रोका और उसपर चाकूओं से वार करके उसका मोबाईल फोन, गले में पहनी चेन व 01 ईयरफोन लूटकर उसको नजदीक झाड़ियों में फेंककर भाग गए थे। इसके अतिरिक्त इन्होंने यह भी खुलासा किया कि दिनांक 30.04.2022 को थाना आईएमटी मानेसर के एरिया में एक व्यक्ति को चाकू मारकर उससे नगदी व मोबाईल फोन छीना था जिसमें ये पकड़े नहीं गए थे। इस बारे मुकदमा नबर – 134, दिनांक 02.05.2022, भारतीय दंड संहिता की धारा 394, 34 IPC थाना Iआईएमटी मानेसर में दर्ज है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments