Athrav – Online News Portal
राजनीतिक हरियाणा

15 दिनों में नुकसान का आकलन कर मुआवजा दे सरकार नहीं तो आंदोलन का सामना करने के लिए रहे तैयार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
हिसार:सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज नारनौंद हलके में गांव सिसाई में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों की मांग के अनुरूप कम से कम 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की किसानों की मांग को सरकार तुरंत स्वीकार करे। उन्होंने मांग करी कि सरकार 15 दिनों में नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दे नहीं तो आंदोलन का सामना करने के लिये तैयार रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा की भाजपा-जाजपा सरकार झूठ, लूट और फूट की बुनियाद पर खड़ी है। दोनो पार्टियों ने चुनाव के समय जनता से किया कोई वायदा पूरा नहीं किया। प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ मान रही है। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन कोई भी वायदा ऐसा नहीं किया जो पूरा न किया हो। यहाँ मौजूद जनसैलाब बताया रहा है कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी-जेजेपी सरकार से मुक्ति पाने का संकल्प ले लिया है। 

उन्होंने आगे कहा कि हुड्डा सरकार के 10 साल में जो हरियाणा अमन-चैन, विकास और खुशहाली की तरफ बढ़ता रहा। वो हरियाणा आज विकास में पिछड़ कर 19वें नम्बर पर पहुंच गया। भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर 1 पर है। हर घर में बेरोजगार नौजवान हैं। न प्राईवेट सेक्टर में न ही सरकारी क्षेत्र में कोई रोजगार आया। हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद करीब है और बस लगभग एक साल का समय बचा है। अब भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है और ये सरकार हर हाल में जायेगी। हरियाणा को विकास की तरफ ले जाने वाली कांग्रेस सरकार फिर आयेगी। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से उत्साहित सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में लोग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। बीजेपी सरकार के खिलाफ इस लड़ाई में जनता के हौसले से हमारे कदम आगे बढ़ते हैं। इस सरकार ने हरियाणा बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में और लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। बीजेपी सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है। हर वर्ग को इस सरकार के खिलाफ सड़क पर आना पड़ा।

किसान, मनरेगा मजदूर, खिलाड़ी, चौकीदार, कर्मचारी, सरपंच, महिलाएं, आशा वर्कर, बुजुर्ग और बच्चों तक को इस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। उन्होंने हुड्डा सरकार के समय हुए विकास के काम की याद दिलाते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर पीने के पानी की डिग्गी बनवाई, डाटा तक सड़क, जिले में मॉडल स्कूल, खेल स्टेडियम बनवाये गये। हरियाणा में खट्टर सरकार के पांव उखड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने 9 साल इस सरकार को देख लिया। इस सरकार की कार्यशैली के बारे में बताने की जरुरत नहीं है प्रदेश का बच्चा-बच्चा भुगतभोगी है। जो हरियाणा 2014 से पहले विकास दर, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, कृषि उत्पादकता, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, गरीब के कल्याण की योजनाओं, किसान के हकों के फैसले में नंबर 1 पर थे। फौज की भर्ती में भी अग्निपथ योजना आ गयी। सरकार हर क्षेत्र को प्राईवेट कंपनियों के हवाले करने की तरफ बढ़ गयी है । पहले हर साल साढ़े 5 हजार की भर्ती होती थी इस साल करीब 900 की भर्ती हुई इसमें से भी करीब 700 फौजी 4 साल बाद घर लौट आयेंगे।दीपेंद्र हुड्डा ने वहां मौजूद जनता से हाथ से हाथ जोड़ो के प्रस्ताव पारित कराते हुए कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो यानी हरियाणा के हर भाई को प्रेम की डोर से जोड़ो, किसान को एमएसपी गारंटी से जोड़ो, नौजवानों को रोजगार से जोड़ो। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम से और बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन से जोड़ो। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 2 कमरे के मकान से जोड़ो। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली से जोड़ो। खिलाड़ियों को पदक लाओं पद पाओ नीति से जोड़ो, हर गृहणी को 500 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर से जोड़ो, ओबीसी वर्ग की आय सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख से जोड़ो, हाथ से हाथ जोड़ो यानी प्रदेश के हर गाँव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ो।दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये जस्सी पेटवाड़ को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोडेला, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज, जस्सी पेटवाड़, बलजीत सिहाग, पूर्व आईएस चन्द्रप्रकाश, धर्मबीर गोयत, बजरंग दास गर्ग, छत्रपाल सोनी, कुलवंत मोर, सुमन शर्मा, सत्यबाला मलिक, अनिल मान, प्रेम मलिक, जयसिंह पाली, तेजबीर पुनिया, बिजेन्दर हुड्डा, प्रदीप बेनीवाल, तेलूराम जांगडा, प्रदीप गिल, ओमप्रकाश ढांढा, वीरेंदर गोगड़िया, अरविन्द शर्मा, दिलबाग हुड्डा, नरेंदर गोगड़िया, योगेश सिहाग, सुरेश पानू, मोहित लाठर, पूर्व सरपंच अजीत, रणदीप लोहान, भूपेंदर कासनिया, अमित पेटवाड़, हनुमान वर्मा, रामनिवास कौशिक, राजेश कासनिया, सोनहा लाला समेत बड़ी संख्या में स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकता व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।***

Related posts

हरियाणा पुलिस ने एक स्टडी सेंटर पर फायरिंग करके 5 करोड रुपये की फिरौती मांगने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश-दो अरेस्ट

Ajit Sinha

दुकान मालिक सहित दो लोगों को गोली मार कर 8 बदमाशों ने 8000 रूपए लूटे, 3 पिस्तौल सहित सभी आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में आज तुरंत प्रभाव से 16 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x