Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

डिलाईट होटल के कमरा नंबर -145 में कपडा व्यापारी अतुल त्यागी ने अपने दोनों हाथों के नस काट कर की आत्महत्या।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: एक कपडा व्यापारी अतुल त्यागी ने आज पुराना डिलाइट होटल के एक कमरे में  अपने दोनों हाथों के नसों को ब्लेड से काट कर आत्महत्या कर ली।  पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कपडा व्यापारी अतुल त्यागी के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम करवाने के लिए रखवा दिया हैं। इस केस की जांच कोतवाली थाने की पुलिस कर रही हैं। आत्महत्या का कारण कारोबार में करोड़ों का नुकशान होने की बात सामने आई हैं। 

पुलिस के मुताबिक अतुल त्यागी, उम्र 47 साल, निवासी सेक्टर -7 सी मंगलवार शाम को बाटा चौक स्थित पुराने डिलाइट होटल के कमरा नंबर -145 में आ कर रुका था। रात को खाना खा पी कर अपने कमरे को अंदर से बंद कर लिया था । आज सुबह के वक़्त जब उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो तब होटल के कर्मचारी ने और ज्यादा  दरवाजा खटखटाया। वावजूद इसके उसने अंदर से दरवाजा नहीं खोला तो  इस बात की सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई । जब पुलिस की मौजूदगी में होटल कर्मचारी  ने दूसरे चाभी से उस दरवाजे को खोला तो देखा कि अतुल त्यागी मृत पड़ा हैं  और उसके दोनों हाथों के नस कटे हुए थे व फर्श पर खून फैला हुआ था। 



पुलिस की माने तो मरने वाला अतुल त्यागी का उत्तरप्रदेश के नॉएडा में कपडा का अच्छा ख़ासा कारोबार था और उसके फैक्टरी में दो साल पहले आग लग गई थी। इसके बाद से अतुल त्यागी करोड़ों के कर्ज के नीचे दब गया था। जिससे वह काफी परेशान रहता था और मंगलवार की रात पुराने डिलाइट होटल में एक कमरे ठहरा हुआ था और खाना पीना खाने के बाद उसने ब्लेड से अपने दोनों हाथों के नस को काट कर आत्महत्या कर ली। अभी शुरूआती दौड़ में जांच चल रही हैं। सवाल के जवाब में पुलिस का कहना हैं कि मरने वाला अतुल त्यागी शादी शुदा हैं और उसके  कोई बच्चा नहीं हैं।      

Related posts

फरीदाबाद :विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में किसानों के मुआवजे के मुद्दे को फिर आक्रमक तरीके से एमएलए ललित नागर ने उठाया।

Ajit Sinha

शमशान घाट की दीवार गिरने से पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत के मामले में शमशान भूमि सुधार समिति के प्रधान सहित 3 अरेस्ट।

Ajit Sinha

गुरुग्राम : पुलिस प्रशासन के बेड़े में नए पीसीआर 40 मारुति अर्टिका कार व 40 मोटर साइकिलों को शामिल किए गए हैं, किया रवाना।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!