Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद मंडल की बैठक में विपुल गोयल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है, बीजेपी वैसे तो हर समय लोगों के संपर्क में रहती है, लेकिन चुनाव को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया, सेक्टर 16 स्थित सागर सिनेमा, बीजेपी कार्यालय में फरीदाबाद मंडल के शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक,पन्ना प्रमुख व महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए बैठक की, इस बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब से लेकर चुनाव तक सभी कार्यकर्ता आराम छोड़ कर एक ईमानदार सरकार और विकासोन्मुखी सरकार के लिए अथक मेहनत करें ताकि हरियाणा में विकास की जो गाड़ी चल पड़ी है वो रुकने ना पाए।



उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में होने वाले विकास कार्यों के लिए आप सभी ने जो सहयोग दिया है उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रभारी राजकुमार बोहरा ने सभी से अपील की कि संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ता अपने अपने मोहल्ले पड़ोस में लोगों को बीजेपी की नीतियों से अवगत करा कर दुनिया के सबसे बड़े संगठन से जुड़ने की अपील करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, गीता सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद छत्रपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, विजय शर्मा मेंबर खादी बोर्ड, बशीर अहमद, नरेश अग्रवाल, बालकिशन चौहान, संजय मल्होत्रा, मनीष राघव, जीतेन्द्र गर्ग,हरिकिशन चौहान, राजकुमार छिब्बर के साथ फरीदाबाद मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Related posts

खाद्य एवं औषधि विभाग ने बिना वैधानिक चेतावनी के बनाई जा रही एक सिगरेट के कंपनी पर छापा मारकर भारी मात्रा में सिगरेट बरामद कर,किया सील।

Ajit Sinha

सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण में हरियाणा पुलिस अकादमी का बजा डंका, केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : गीता जयंती महोत्सव की प्रदर्शनी का शुभारंभ रविवार को दोपहर 12 बजे उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल करेंगे।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!