Athrav – Online News Portal
कश्मीर राष्ट्रीय

पुलवामा हमले : अंतराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ते दबाव और भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने भी युद्ध को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ते ही जा रहा है. अंतराष्ट्रीय स्तर पर लगातार बढ़ते दबाव और भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने भी युद्ध को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमिटी के साथ बैठक कर पाकिस्तानी सेना को भारत की ओर से होने वाले हमले को लेकर तैयार रहने को कहा.

यही नहीं, पाकिस्तान इस कदर डरा हुआ है कि उसने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) और नियंत्रण रेखा (LoC) के आस-पास के गांवों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके लिए ख़ासतौर पर एडवाइजरी जारी की गई है. भारत के साथ तनाव बढ़ने के बाद पीओके में स्थानीय प्रशासन ने अस्पतालों को एक नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ता है तो ऐसी सूरत में अस्पताल मदद के लिए तैयार रखें.एलओसी से लगे गांवों में लोगों को सतर्क रहने कहा…

पाकिस्तान ने भारत के साथ जंग की तैयारी शुरू कर दी है. 21 फ़रवरी को पीओके की सरकार ने एलओसी से लगे नीलम, झेलम, रावलकोट, हवेली, कोटली और भिंबर में यह एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं कि वो भारत की ओर से होने वाले हमले के लिए सतर्क रहें. बंकर बनाने और LoC के पास के रास्तों पर न जाने को कहा…पाकिस्तान सरकार ने भारत की ओर से होने वाले हमले के डर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने और समूह में न रहने की सलाह दी है. नोटिस जारी कर पाक सरकार ने लोगों से कहा है कि वो LoC के पास बिना वजह न जाएं और रात में जरूरत पड़ने पर ही लाइट जलाएं. इसके साथ ही एलओसी के पास रहने वाले लोगों तुरंत एक बंकर का निर्माण करने कहा है. क्या चीन करेगा पाकिस्तान की मदद…

गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने नया ऑडियो जारी किया था. इसमें उसने पुलवामा हमले में जैश की संलिप्तता से इंकार करते हुए पाकिस्तान सरकार से कहा था कि वो भारत से घबराए नहीं. क्योंकि चीन हमारे साथ है.बता दें कि भारत यह हमेशा से मांग करता रहा है कि जैश सरगना मसूद अजहर को अंतरर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाए, लेकिन चीन इस पर हमेशा से अड़ंगा लगाते आया है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि यदि भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो चीन पाकिस्तान की मदद को आगे आएगा या नहीं.

Related posts

कांग्रेस पार्टी ने आज तुरंत प्रभाव से एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा, उन्हें सुनिए लाइव वीडियो में।

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव- 2025 के लिए दो उम्मीदवारों के नाम की एक और लिस्ट जारी की है-पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x