अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कालोनी में बीच सड़क पर दो गुटों में पहले बहस फिर मारपीट करते हुए का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं। इस वीडियो जिस शख्स ने “अथर्व न्यूज़” को भेजा हैं उससे तीन बार कॉल करके कारण जानने की कोशिश की, पर उसने न तो अपना फोन ही नहीं उठाया। ना ही कॉल वापिस किया। इस मामले में ग्रीन फिल्ड कालोनी के चौकी इंचार्ज विष्णु मित्र का कहना हैं। ये दोनों आपस में पडोसी हैं और इन दोनों के बीच झगड़े के बाद समझौता भी हो गया हैं। आज 6 जून 2021 को ये सीसीटीवी फुटेज “अथर्व न्यूज़” के व्हाटअप्प्स पर भेजा गया हैं। इसका कोई ना कोई मतलब अवश्य होगा। इस लिए “अथर्व न्यूज़” ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ये दोनों सीसीटीवी फुटेज सूरजकुंड थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह को सौप दी गई हैं। इस मामले में एसएचओ कुलदीप सिंह का कहना हैं कि इस झगड़े के बारे में उनके जानकारी में नहीं हैं, इसकी वह अपने स्तर पर जांच अवश्य करवाएंगे।
“अथर्व न्यूज़” को दो सीसीटीवी व्हाट्सअप्पस पर भेजा गया हैं, इसमें देखा गया हैं कि एक फुटेज दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर काफी देर से बहस हो रही हैं और बहस के दौरान दोनों पक्षों के लोग वीडियो बना रहे हैं। इस दौरान एक शख्स दौड़ता हुआ आता हैं फिर दूसरे पक्ष के लोगों को गेट के पास से खींच कर बीच सड़क बुरी तरह से पीटने लड़ता हैं और इसके बाद बाकि के लोग भी उसे और उसके बच्चे को लात -घूसों, चप्पलों से पीटने लगते हैं। इस सीसीटीवी फुटेज में आप स्वंय देख सकते हैं। ये दोनों फुटेज सूरजकुंड थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह को सौप दी गई हैं,इस मामले में उनका कहना हैं कि इस फुटेज की अपने स्तर पर वह जांच करवाएंगें। इसके बाद जो भी लोग दोषी होंगें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। ये झगड़ा ग्रीन फील्ड के गेट नंबर -15 के अंदर मकान न. बी -4066 के निकट हुआ था ऐसा बताया गया हैं।
Related posts
5
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments