Athrav – Online News Portal
Uncategorized हरियाणा

गांधी कैम्प स्थित एटीएम में लगी आग

संवाददाता, चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने रोहतक में दो दिन पहले गांधी कैम्प स्थित एटीएम में लगी आग का मामला 24 घण्टे के अन्दर-2 सुलझा कर इस वारदात में शामिल चार आरोपियों को गत रात्रि गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही आरोपियो से भारी मात्रा में केश भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस विभाग एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि 8 फरवरी की रात को मोटरसाईकिल सवार तीन युवकों ने गांधी कैम्प स्थित एटीएम पर पैट्रोल ड़ाल कर आग लगा दी तथा गार्ड का मोबाईल फोन छीनकर भाग गए। आग लगने से एटीएम व साथ लगती दुकान में भी आग लग गई। जिससे काफी सामान जलकर राख हो गया। एटीएम में कैश ड़ालने वाली एजीएस ट्रांसेट टैक्नोलॉजी लिमिटिड कम्पनी के कोर्डिनेटर नीरज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग संख्या 23/17 धारा 392,427,436 भा.द.स. थाना पीजीआईएम अंकित कर जांच शुरु कर दी।
रोहतक के पुलिस अधीक्षक श्री पंकज नैन ने बताया कि प्रभारी थाना पीजीआईएमएस उप.निरीक्षक मंजीत व प्रभारी पुलिस चौकी गांधी कैम्प उप निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह द्वारा मामले का खुसाला करने में अहम भूमिका अदा की है। शुरुआत में आमजन एटीएम में लगी आग को आन्दोलन से जोडक़र देख रहे थे। पुलिस ने तत्परता व सुझबुझ से कार्य करते हुए मामले की सच्चाई क ो सामने लाई है। पुलिस ने वारदात में शामिल रहे आरोपी अरुण यादव वासी गांव हिडौला जिला दादरी, बलराज वासी गांव चुलियाणा (रोहतक), सुखविन्द्र वासी गांव मौखरा (रोहतक) व जयबीर वासी गांव मौखरा (रोहतक) को गिरफ्तार किया है। जांच में पाया गया कि चारो आरोपी एजीएस कम्पनी में कार्य करते है। आरोपी अरुण व बलराज एटीएम में कैश ड़ालने का कार्य करते है। आरोपी सुखविन्द्र व जयबीर कम्पनी में गनमैन के पद पर कार्य करते है। एजीएस कम्पनी को बैंक से एग्रीमेंट है। बैंक कम्पनी को जितने पैसे एटीएम से निकलते है उतने ही कम्पनी को देता है।
पुछताछ पर आरोपियो ने बताया कि 08 फरवरी को कम्पनी ने ढाई करोड़ रुपये एटीएम में ड़ालने के लिए दिए थे। चारो आरोपियो ने मिलकर योजना बनाई कि एटीएम में कम कैश ड़ालकर एटीएम को जला देते है तथा केश को हडप लेते है। आरोपियो को गांधी कैम्प स्थित एटीएम में 8 लाख रुपये डालने थे लेकिन आरोपियो ने एटीएम में 4 लाख रुपये कैश डाला तथा अपने रिकार्ड में 34 लाख रुपये ड़ालना दिखाया। एटीएम में कैश खत्म ना हो जाए इसलिए आरोपियो ने दौबारा एटीएम में 50,000/- रुपये कैश ड़ाला। 08/09 फरवरी की रात को आरोपी बलराज, सुखविन्द्र व जयबीर मोटरसाईकिल पर सवार होकर गांधी कैम्प स्थित एटीएम में आग लगा दी। जांच में पुलिस को एटीएम से 58,800/- रुपये के नोट बरामद हुए है। तथा एटीएम से करीब 4 लाख रुपये की निकासी हुई है। शक होने पर आरोपियो को काबू कर पुछताछ की गई। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। आरोपियो के कब्जा से साढ़े 27 लाख रुपये बरामद हुए है। चारो आरोपी करीब 2 से 3 साल से कम्पनी में कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया किआरोपियो को आज अदालत में पेश करके आरोपियो को रिमाण्ड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व बकाया रुपये बरामद किए जाएगे।

Related posts

फरीदाबाद : सेक्टर -7 थाना पुलिस ने सील तोड़ कर हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के मामलें में 6 मुकदमें दर्ज किए हैं,7 लोग आरोपी हैं ।

Ajit Sinha

हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी जनता पर गोलियां चलवाने का कोई मौका नहीं चूकते: दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha

Ready for healthy food this morning

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x