अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र बरोला में अवैध रूप कब्जा कर बनाए जा रहे शोरूम पर प्राधिकरण के दस्ते की टीम ने निर्माण ढहा कर जमीन से अवैध कब्जा हटाकर वापस ले लिया है। ये जमीन करीब 600 वर्गमीटर है, जिसकी कीमत 2.5 करोड़ है। नोएडा विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनो अभियान चला रहा है। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण ने 480 करोड़ रुपए की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया। ये जमीन नोएडा के डूब क्षेत्र में सोरखा गांव की है। यहां अवैध रूप से कॉलोनाइजर ने कब्जा किया था। बाउंड्री वाल बनाकर प्लानिंग की जा रही थी। ये कार्रवाही मुख्य कार्यपालक अधिकारी के आदेश पर की जा रही है।
नोएडा प्राधिकरण का अवैध निर्माण हटाने का अभियान जारी है। बुधवार को एक दस्ता भारी पुलिस बल के साथ बरौला में सलारपुर हनुमान मंदिर के पास खसरा नंबर 603 प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर पहुंचा जिस पर भू माफियाओं के जरिए अवैध निर्माण कर यहां शोरूम बनाने का प्रयास किया जा रहा था। बेसमेंट बनाने का काम शुरू किया गया था। इसके लिए यहां पिलर और अन्य कार्य शुरू कर दिया गया था। जानकारी मिलने पर प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया। साथ बताया कि इसे खुद से ध्वस्त कर ले अन्यथा प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही की जाएगी।
अवैध निर्माण नहीं हटाने और निरंतर कार्य किए जाने के चलते प्राधिकरण का एक दस्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। यह जमीन करीब 600 वर्ग मीटर है। जिसकी बाजार में दर 2.5 करोड़ के आसपास है। इस दौरान कुछ लोगों ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया का विरोध किया। जिनको पुलिस ने समझा दिया। इसके बाद अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए जमीन को कब्जे में लिया गया। एक दिन पहले ही नोएडा प्राधिकरण ने 480 करोड़ रुपए की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया। ये जमीन नोएडा के डूब क्षेत्र में सोरखा गांव की है। यहां अवैध रूप से कॉलोनाइजर ने कब्जा किया था। सीईओ ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा या निर्माण कर रखा है, वह स्वयं हटा लें। अन्यथा ऐसे निर्माण बलपूर्वक ध्वस्त कर दिए जाएंगे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments