Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

कोरोना के कहर से बचों: फरीदाबाद में 105 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ अब उसकी संख्या बढ़ कर 1912 हो गई हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद में कोरोना कोरोना संक्रमित मामले अपने रफ्तार पर हैं जरुरत हैं इस रफ़्तार ब्रेक लगाने की,जिससे कोरोना संक्रमित मामले थम जाए। ऐसे में आमजनों को चाहिए की जिला प्रशासन का सहयोग करे और उनके द्वारा बताए लगभग सभी नियमों का पालन करें। इस से कोरोना के बढ़ते आंकड़े में भारी कमी आएगी। आज जिला प्रशासन ने जो आंकड़े मीडिया को जारी किए हैं दरअसल में वह आंकड़े 1912 हैं। इस आंकड़े में 105 नए केस हैं। मरने वालों की संख्या अब बढ़ कर 46 हो गई हैं। इनमें 3 नए मौत हैं। कल बुधवार के मुकाबले आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत कम हैं। 

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डा. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 18224 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 7981 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 10197लोग अंडर सर्विलांस हैं। कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 16312 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 19110 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 16763 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 435 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 1912 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 543 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 620 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 703 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 46 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 28 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 10 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। 145 ऐसे मरीज हैं जो 10 दिनों से ज्यादा से अस्पताल में दाखिल हैं आज जिले में 105 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

Related posts

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में बिल्डरों के द्वारा खरीदारों को लूटने के लिए किए जा रहे अवैध निर्माणों पर जल्द होगी कार्रवाई -डीटीपी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी रजिस्ट्री एक बड़ी समस्या बनकर रह गई हैं, प्रॉपर्टी एंव बिल्डरों को मरने से बचा लो- देखें वीडियो

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने आज बाला टेक्सटाइल कंपनी में की छापेमारी, कई अनियमितताए पाई गई।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!