संवाददाता : बुधवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई वोटिंग के दौरान कई दिग्गजों ने वोट डाला. हरिद्वार के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि इस बार की वोटिंग में देश का विकास सबसे बड़ा मुद्दा है.योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा और भारी उथल-पुथल मचेगी.
ईमानदार को डाले वोट
हरिद्वार में वोट डालने आए बाबा रामदेव से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या उथल-पुथल होगी, तो उन्होंने इसका कोई सीधा सा जवाब देने की बजाए यही कहा कि इस बार के चुनाव खासे महत्व के हैं. किसी एक पार्टी विशेष के उम्मीदवार को जिताने की बजाय बाबा रामदेव का कहना था जिस किसी पार्टी का भी उम्मीदवार ईमानदार है, उसे ही वोट डालें. अगर कोई भी उम्मीदवार ईमानदार नहीं हो, तो उसने में सबसे कम बेईमान उम्मीदवार को वोट डालें, लेकिन अपने मतदान का उपयोग जरूर करें.
साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी का खुला समर्थन करने के बाद इसका बार किसी एक पार्टी का समर्थन नहीं करने के सवाल पर बाबा रामदेव का कहना था कि उस वक्त परिस्थितियां अलग थी, लेकिन आज हालात अलग हैं. मैं पहले भी देश की बात सोचता था और अब भी देश के बारे में ही सोचता हूं.
बाबा रामदेव का कहना है कि लोगों को घरों में बैठने की बजाए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए. राष्ट्र निर्माण और देश अच्छे भविष्य के लिए देश के निर्माण के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए.
नोटबंदी मुद्दा है या नहीं इसपर बाबा रामदेव बताना है कि चुनावों में स्थानीय मुद्दे ज्यादा होते हैं लोगों की अपनी अपनी समस्या होती हैं लेकिन नोट बंदी मुद्दा है या नहीं, इस बात पर उन्होंने चुप्पी साध ली.