अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: एसजीटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र की हत्या करने के सनसनी खेज मामले के मुख्य आरोपित को अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया हैं। इस छात्र की हत्या लड़की के साथ दोस्ती करने की बात को लेकर की गई थी। इस हत्याकांड में एक लड़की सहित कई आरोपित हैं, इनमें से मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पहले मृतक छात्र विनीत के साथ मारपीट की गई ,फिर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई । इस वारदात को गत 8 अक्टूबर 2021 को अंजाम दिया गया था।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गत 8.10.2021 को दोपहर के 1:20 पर पुलिस चौकी बुढेड़ा, थाना राजिन्द्रा पार्क की पुलिस टीम को एक रुक्का विनित,निवासी गावँ बुटराडा जिला शामली उत्तर-प्रदेश को गोली लगने पर घायल अवस्था में ईलाज के लिए एसजीटी अस्पत, गुरूग्राम में दाखिल होने के सम्बंध पे प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर पुलिस चौकी बुढेड़ा, थाना राजिन्द्रा पार्क, गुरूग्राम की टीम एसजीटी अस्पताल के आपात कालीन विभाग में पहुंची जहाँ पर घायल विनित की एमएलसी प्राप्त की व घायल विनित के ब्यान लेने के लिए डॉक्टरों से घायल विनित के कथन दर्ज करने के लिए लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से राय ली जिस पर डॉक्टर ने घायल विनित को Unfit For Statement दर्ज किया और उसके बाद घायल विनित की गोली लगने के कारण मौत हो गई। उनका कहना हैं कि इसी दौरान हॉस्पिटल में हाजिर मौके के गवाह हर्ष पुत्र सतपाल निवासी गाँव दतौली, थाना गन्नौर, जिला सोनीपत ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह एसजीटी यूनिवर्सिटी बुढेरा,गुरुग्राम में B.A M.S 4th yr में पढता है। उसका दोस्त विनित,निवासी गाँव बुटराडा थाना दादरी जिला श्यामली, उत्तर-प्रदेश व ब्रहम जीत, हर्ष शौकीन व अन्य बच्चे ये सभी साथ पढते है ये अपनी क्लास में पढाई कर रहे थे व समय करीब 10.30 बजे सुबह राहुल व नितेश नाम के 2 लडके जो इसी यूनिवर्सिटी मे ही पढते है। इनकी क्लास में आए और विनित से बोले की क्लास से बाहर चल बात करनी है जिस पर इनके टीचर प्रवीन ने क्लास से बाहर भेजने से मना कर दिया। उसके बाद 12 बजे दिन में क्लास खत्म हुई तो विनित ने इनसे कहा कि राहुल,नितेश, पुंकिल उर्फ लक्की और एक लड़की इसके साथ झगडा कर सकते है, तो ये सभी ब्रहमजीत , हर्ष शौकीन विनित के साथ विनित को हॉस्टल छोड ने के लिए क्लास से चले। ये सभी जैसे ही ए- ब्लॉक के सामने सडक पर पहुँचे तो वहां पर पहले से खडे नितेश, राहुल, पंखिल उर्फ लक्की और एक लड़की ने विनित को रोक लिया और उन सभी ने विनित के साथ झगडा शुरू कर दिया व उसने , ब्रहम्जीत, हर्ष शौकीन ने बीच-बिचाव करवाना चाहा तो इतनी ही देर में नितेश ने विनित को पीछे से पकड लिया और पंखिल उर्फ लक्की ने अपने हथियार से विनित के पेट मे गोली मार दी और गोली लगने से विनित वही सडक पर गिर गया और पुंकिल उर्फ लक्की, नितेश, राहुल, वह लड़की वहां से भाग गए और इन सभी दोस्तों ने विनित को वहां से उठाकर एसजीटी हॉस्पिटल मे ईलाज के लिए लेकर आए और विनित की गोली लगने से मौत हो गई। पुंकिल उर्फ लक्की, नितेश जो दोनो भाई है और नजफगढ ,दिल्ली के रहने वाले है तथा राहुल व उस लड़की के साथ मिलकर मृतक विनित की उस लड़की के साथ दोस्ती को लेकर विनित की गोली मारकर हत्या कर दी। पुंकिल उर्फ लक्की, नितेश, राहुल व एक लड़की जो सभी एसजीटी यूनिवर्सिटी में पढते है के खिलाफ सख्त करवाई की जाए। इस शिकायत पर थाना राजेंद्र पार्क, गुरुग्राम में कानून की सम्बंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस मुकदमे में निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर -10, गुरूग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से इस मुकदमे में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित पुंकिल उर्फ लक्की, निवासी नजफगढ़, दिल्ली को को आज गत 14.10.2021 को गाँव छावला नजफगढ़ रोड, दिल्ली से काबू कर लिया। आरोपित से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इस मुकदमे में मृतक विनीत के साथ एक लड़की के साथ दोस्ती होने पर झगड़ा था, जिसकी रंजिश रखते हुए इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित के खिलाफ पहले भी हत्या व हवाई फायर की वारदातों को अंजाम दे चुका है।रिमांड के दौरान पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से अन्य साथी आरोपितों ले बारे में व इस मुकदमे से जुड़े प्रत्येक पहलुओं को मध्यनजर रखते हुए गहनता पूछताछ की जाएगी व आरोपित द्वारा उपरोक्त मुकदमे की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया हथियार बरामद किया जाएगा। इस मुकदमे की जांच जारी हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments