अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार पुस्तक भंडार, एसी, कूलर, पंखे विक्रेताओं व संबंधित मैकेनिक की दुकानों के खोलने सहित बुक शॉप द्वारा पुस्तकों के वितरण प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाई गई है। उपायुक्त यशपाल ने बताया किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन में आमजन की मूवेमेंट पर पाबंदी लगाई गई है। सरकार के हिदायतों अनुसार अभी इस तरह की गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी। जिला में कुछ बुक शाॅप के पुस्तक वितरण के लिए पास जारी किए गए थे, जोकि सरकार की हिदायतों अनुसार निरस्त किए गए हैं। अब इन दुकानदारों को अपने पास वापस जमा करने होंगे।